कोरोना के खिलाफ पड़ोसियों की मदद करेगा भारत, कल से 6 देशों में सप्लाई होगी 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन

 भारत में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत हुई है। अब 20 जनवरी से भारत अपने पड़ोसी देशों में भी वैक्सीन की आपूर्ति करेगा। भारत अनुदान सहायता के तहत भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स में 20 जनवरी से वैक्सीन भेजी जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 2:22 PM IST

नई दिल्ली. भारत में 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत हुई है। अब 20 जनवरी से भारत अपने पड़ोसी देशों में भी वैक्सीन की आपूर्ति करेगा। भारत अनुदान सहायता के तहत भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स में 20 जनवरी से वैक्सीन भेजी जाएगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, वैश्विक समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरतों को लेकर भारत समय से भरोसेमंद साझीदार रहा है। कल से कोरोना वैक्सीन की कई देशों में आपूर्ति शुरू हो जाएगी और आने वाले दिनों में यह और तेज होगी। 
 


सहयोगी देशों में की जाएगी आपूर्ति
विदेश मंत्रालय ने बयानजारी कर कहा कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखकर भारत आने वाले हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति करेगा। दूसरे देशों में टीके की आपूर्ति करते वक्त यह भी ध्यान रखा जाएगा कि घरेलू जरूरतों का भी पूरा करने के लिए स्टोर हो। 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में नियामकीय मंजूरी का इंतजार है। वहीं, भारत में अब तक कोरोना के 4 लाख 54 हजार लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। 

Share this article
click me!