अब सांसदों को संसद कैंटीन में नहीं मिलेगी सब्सिडी, खाने के लिए चुकाना होगा पूरा दाम

अब सांसदों को संसद की कैंटीन में सब्सिडी नहीं मिलेगी। यानी उन्हें अपने खाने की पूरी कीमत चुकानी होगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद कैंटीन में खाने पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया गया है। 

नई दिल्ली. अब सांसदों को संसद की कैंटीन में सब्सिडी नहीं मिलेगी। यानी उन्हें अपने खाने की पूरी कीमत चुकानी होगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद कैंटीन में खाने पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया गया है। 

ओम बिरला ने बताया कि संसद की कैंटीन अब आईटीडीसी चलाएगा। पहले इसकी जिम्मेदारी उत्तरी रेलवे के पास थी। 

Latest Videos

29 जनवरी से शुरू होगा सत्र
ओम बिरला ने कहा, संसद का सत्र 29 जनवरी को शुरू होगा। राज्यसभा की कार्रवाई सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। वहीं, लोकसभा शाम चार बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि सभी सांसदों को सत्र से पहले कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। सांसदों के आवास के पास आरटी-पीसीआर टेस्ट की व्यवस्था भी कराई गई है। 

सवालों में थी संसद कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी
संसद की कैंटीन में खाने पर सब्सिडी मिलती थी। इस वजह से यहां खाना काफी सस्ता था। इसे लेकर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं। पिछले साल इस सब्सिडी को कम भी किया गया था। हालांकि, अब इसे हटा दिया गया है। पिछले साल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सुझाव के बाद इसपर चर्चा भी हुई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल