अब सांसदों को संसद कैंटीन में नहीं मिलेगी सब्सिडी, खाने के लिए चुकाना होगा पूरा दाम

अब सांसदों को संसद की कैंटीन में सब्सिडी नहीं मिलेगी। यानी उन्हें अपने खाने की पूरी कीमत चुकानी होगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद कैंटीन में खाने पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 11:39 AM IST / Updated: Jan 19 2021, 05:18 PM IST

नई दिल्ली. अब सांसदों को संसद की कैंटीन में सब्सिडी नहीं मिलेगी। यानी उन्हें अपने खाने की पूरी कीमत चुकानी होगी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संसद कैंटीन में खाने पर मिलने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया गया है। 

ओम बिरला ने बताया कि संसद की कैंटीन अब आईटीडीसी चलाएगा। पहले इसकी जिम्मेदारी उत्तरी रेलवे के पास थी। 

29 जनवरी से शुरू होगा सत्र
ओम बिरला ने कहा, संसद का सत्र 29 जनवरी को शुरू होगा। राज्यसभा की कार्रवाई सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। वहीं, लोकसभा शाम चार बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि सभी सांसदों को सत्र से पहले कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। सांसदों के आवास के पास आरटी-पीसीआर टेस्ट की व्यवस्था भी कराई गई है। 

सवालों में थी संसद कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी
संसद की कैंटीन में खाने पर सब्सिडी मिलती थी। इस वजह से यहां खाना काफी सस्ता था। इसे लेकर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं। पिछले साल इस सब्सिडी को कम भी किया गया था। हालांकि, अब इसे हटा दिया गया है। पिछले साल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सुझाव के बाद इसपर चर्चा भी हुई थी। 

Share this article
click me!