देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन जारी है। देश में अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, कोरोना के टीके को लेकर उठ रहे सवाल के बीच भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन Covaxin के लिए फैक्टशीट जारी की है। इसमें बताया गया कि किन लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।
नई दिल्ली. देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन जारी है। देश में अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, कोरोना के टीके को लेकर उठ रहे सवाल के बीच भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन Covaxin के लिए फैक्टशीट जारी की है। इसमें बताया गया कि किन लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए।
भारत बायोटेक की ओर से अपील की गई है कि जिन लोगों को कोई एलर्जी है या कोई गंभीर बीमारी है, तो वे वैक्सीन लेने से पहले इसकी जानकारी जरूर दें।
किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए वैक्सीन?
580 लोगों में दिखे साइड इफेक्ट
भारत में वैक्सीनेशन का पहला चरण चल रहा है। इसमें हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। अभी 580 लोगों में कुछ साइड इफेक्ट दिखे हैं। इनमें से 7 लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।