सलाल डैम के गेट बंदः पाकिस्तान को झटका, पानी पर ज्यादा कंट्रोल

Published : May 06, 2025, 05:01 PM IST
सलाल डैम के गेट बंदः पाकिस्तान को झटका, पानी पर ज्यादा कंट्रोल

सार

पाकिस्तान को जाने वाले पानी पर और भी ज्यादा कंट्रोल। इस सीजन में पाकिस्तान जाने वाले पानी में 20% तक कमी आ सकती है।

Pahalgam Attack Update: (नई दिल्ली): भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। चेनाब नदी पर बने सलाल डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। बगलिहार डैम से पानी का बहाव पहले ही कम कर दिया गया था। इसके बाद ये कदम उठाया गया है। पानी के बहाव को रोकने के लिए और ज़्यादा डैम की संभावना तलाशने के लिए पचास से ज़्यादा विशेषज्ञों को कश्मीर भेजा गया है। ये विशेषज्ञ जलविद्युत परियोजनाओं और डैम बनाने की संभावनाओं पर विचार करेंगे। भारत का फैसला पाकिस्तान जाने वाले पानी पर और भी ज्यादा नियंत्रण रखने का है। इस सीजन में पाकिस्तान जाने वाले पानी में 20% तक कमी आ सकती है।

आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल

भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ने के बीच, गृह मंत्रालय में हुई बैठक में देशभर में आज और कल आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल करने का फैसला लिया गया है। हवाई हमले से बचाव के लिए एयर सायरन, लोगों को तुरंत सुरक्षित जगह पहुँचाने और ठहराने की व्यवस्था, रात में लाइट बंद करके ब्लैकआउट ड्रिल समेत दस निर्देश केंद्र ने राज्यों को दिए हैं। कारगिल युद्ध के समय भी इतनी बड़ी तैयारी के निर्देश नहीं दिए गए थे। तटीय राज्यों और पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों को इन निर्देशों का पालन करना होगा।

दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों में तैयारियों पर केंद्र खुद नज़र रखेगा। दिल्ली के उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में हालात का जायजा लिया गया। केंद्रीय गृह सचिव ने सुबह बैठक बुलाकर राज्यों को केंद्र के निर्देशों को गंभीरता से लेने को कहा। सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान तनाव किसी भी तरफ जा सकता है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग