Tit For Tat: नई दिल्ली में ब्रिटिश हाईकमीशन के पास बनेगा पब्लिक टॉयलेट

Published : Mar 24, 2023, 03:19 PM ISTUpdated : Mar 24, 2023, 06:21 PM IST
India removes all external security Barricades Bunkers PCR Vans in front of the British High commission

सार

लंदन की घटना को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट देखी जा रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश सुरक्षा के आधार पर इस कदम का विरोध कर रहे हैं।

India to build toilet near British High commission: खालिस्तानी समर्थकों द्वारा लंदन में भारतीय हाईकमीशन पर हमला, तोड़फोड़ व तिरंगा उतारे जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। नई दिल्ली में ब्रिटिश हाईकमीशन के आसपास के सिक्योरिटी बैरिकेड्स हटाने के बाद अब सरकार कमीशन के पास एक पब्लिक टॉयलेट बनाने की योजना बना रही है। लंदन की घटना को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट देखी जा रही है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश सुरक्षा के आधार पर इस कदम का विरोध कर रहे हैं।

भारतीय हाईकमीशन पर तोड़फोड़ और तिरंगा उतार दिया था...

दरअसल, अमृतपाल सिंह के समर्थन में रविवार 19 मार्च को ब्रिटेन में भारतीय हाईकमीशन पर तोड़फोड़ किया गया था। खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगा भी उतार दिया था। भारतीय हाईकमीशन में हुई तोड़फोड़ के बाद भारत ने दिल्ली में ब्रिटिश आफिसर्स को बुलाया और अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि वरिष्ठ राजनयिक को ब्रिटिश सुरक्षा की पूर्ण अनुपस्थिति के बारे में बता दिया गया है।

ब्रिटेन की घटना के बाद भारत में ब्रिटिश हाईकमीशन की सुरक्षा हटी

उधर, भारत के हाईकमीशन को सिक्योरिटी नहीं देने से नाराज भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाईकमीशन के आसपास के सिक्योरिटी बैरिकेड्स हटाने के साथ सुरक्षाकर्मियों को भी मंगलवार को हटा दिया था। दिल्ली पुलिस के सुरक्षा हटाने के बाद ब्रिटिश सरकार भी हरकत में आ गई। लंदन पुलिस ने भारतीय हाईकमीशन की सुरक्षा बहाल करने के साथ पूरी मुश्तैदी से पुलिसकर्मियों को तैनात कर दी। आलम यह कि दुबारा जब खालिस्तानी समर्थकों ने हमला बोला तो हाईकमीशन को पूर्ण रूप से सुरक्षा देते हुए उनको उधर जाने से रोका गया। पढ़ें पूरी खबर…

ब्रिटेन ही नहीं अमेरिका में भी भारतीय हाईकमीशन पर हुआ हमला

लंदन के अलावा अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास पर भी खालिस्तानी समर्थकों ने हमला किया था। दर्जनों आक्रोशित खालिस्तानी समर्थकों ने अमृतपाल पर कार्रवाई के विरोध में अमेरिका में भारतीय दूतावास पर हमला किया, तोड़फोड़ करते हुए गेट को नुकसान पहुंचाया था। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग