India's Green Train: भारत की पहली Hydrogen Train मई में होगी लॉन्च, दुनिया की सबसे पावरफुल ट्रेन तैयार

Published : Mar 08, 2025, 11:28 PM IST
India first Hydrogen train

सार

Indian Railways जल्द ही अपनी पहली Hydrogen Train लॉन्च करने जा रहा है, जो 1,200 HP की होगी और इसे दुनिया की सबसे पावरफुल Hydrogen-Powered Train कहा जा रहा है। जानें पूरी डिटेल्स। 

India's First Hydrogen train launch: भारत (India) अपनी पहली हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train)लॉन्च करने की तैयारी में है। रेलवे के अनुसार, देश की पहली ग्रीन ट्रेन मई 2025 में ट्रैक पर दौड़ सकती है। यह ट्रेन 1,200 हॉर्सपावर (HP) की हाइड्रोजन इंजन से लैस होगी। यह दुनिया की सबसे पावरफुल हाइड्रोजन ट्रेन होगी। मौजूदा समय में अन्य देशों में संचालित Hydrogen-Powered Trains 600 या 800 HP क्षमता तक सीमित हैं। हालांकि, भारत की हाइड्रोन ट्रेन एडवांस टेक्निक पर डेवलप हो रही है।

ग्रीन ट्रांसपोर्ट में भारत की बड़ी छलांग

हाइड्रोजन को भारत में ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन (Green Transportation) को बढ़ावा देने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। यह ट्रेन डीजल इंजन (Diesel Engine) का एक इको-फ्रेंडली विकल्प होगी। साथ ही भारत की एडवांस रेलवे इंजीनियरिंग और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट को दर्शाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन का सफल ट्रायल करने के बाद इसे जल्द ही कमर्शियल ऑपरेशन के लिए तैयार किया जाएगा।

9000 HP की हाई-पावर लोकोमोटिव भी तैयार

केवल हाइड्रोजन ट्रेन ही नहीं, भारत (Indian Railways) अब हाई-पावर लोकोमोटिव निर्माण में भी नए आयाम स्थापित कर रहा है। रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने हाल ही में गुजरात के दाहोद में विकसित 9,000 हॉर्सपावर की अत्याधुनिक लोकोमोटिव का जिक्र किया। बताया जा रहा है कि यह लोकोमोटिव किसी पारंपरिक इंजन की तरह नहीं बल्कि एक अत्यधिक रिफाइन्ड डेटा सेंटर की तरह काम करेगा।

इंडियन रेलवे का ग्लोबल लेवल पर विस्तार

भारत की रेलवे मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को ग्लोबल लेवल पर मजबूत करने के उद्देश्य से सरकार Railway Equipment Export को भी बढ़ावा दे रही है। Electronics, Telecom और Defence Sector में मिली सफलता की तर्ज पर भारत अब रेलवे उपकरण निर्माण और एक्सपोर्ट में ग्लोबल लेवल पर टॉप पर जाने की सोच रही है।

इको-टूरिज्म को बढ़ावा का प्रयास

भारत में Sustainable Travel को लेकर जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। एक ओर Eco-Friendly Tourism को बढ़ावा देने के लिए केरल, सिक्किम, मेघालय और मध्य प्रदेश में कई पहल की जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर भारतीय रेलवे ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में नई तकनीकों को अपना रहा है। हाइड्रोजन पॉवर्ड ट्रेन इस दिशा में सबसे बड़ा कदम साबित होगी।

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड