
Family Suicide Cases in India: सोचिए, एक ही घर में 7, 9 या 11 लाशें... आंखें खुली की खुली रह जाएं। ये सिर्फ आत्महत्याएं नहीं, बल्कि ऐसे राज हैं जो आज भी अनसुलझे हैं—कहीं रजिस्टर में लिखे तंत्र-मंत्र के निर्देश, तो कहीं रिश्तों में छिपी दरारें। बुराड़ी, सांगली, पटना—हर केस में छिपे हैं डर, दर्द और ढेरों सवाल। जानिए भारत के 10 सबसे रहस्यमयी फैमिली सुसाइड केस, जिनका सच आज भी रूह कंपा देता है।
खास बात: सभी ने आंखों पर पट्टी और हाथ बांधकर सामूहिक फांसी लगाई। यह केस आज भी रहस्य बना हुआ है। दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। सभी के गले में फंदे थे, आंखों पर पट्टी और हाथ बंधे थे। जांच में सामने आया कि तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की गिरफ्त में आकर आत्महत्या की गई थी। घर से कई रहस्यमयी डायरी और नोट्स मिले।
खास बात: बागेश्वर धाम की कथा सुनकर लौटते समय कार में जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या की। महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्य अलग-अलग कमरों में मृत मिले। सभी ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। मामले में 25 सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। यह महाराष्ट्र का सबसे बड़ा फैमिली सुसाइड केस माना जाता है।
खास बात: अलग-अलग घरों में सभी ने जहर खाकर आत्महत्या की। कर्ज देने वालों पर मामला दर्ज हुआ। हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में बैठकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह परिवार बागेश्वर धाम से लौट रहा था। मृतकों में पति-पत्नी, उनके तीन बच्चे और दादा-दादी शामिल थे। सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव की बात लिखी गई थी।
खास बात: एक साथ जहर सेवन और एक सदस्य ने फांसी लगाई। दिल्ली के रंगपुरी इलाके में हीरालाल शर्मा और उनकी चार बेटियों की रहस्यमयी मौतें बुराड़ी जैसे केस की याद दिलाती हैं। सभी के गले में चुन्नी बंधी मिली, घर में पूजा सामग्री और धार्मिक प्रतीक मौजूद थे। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई, लेकिन मामला तंत्र-मंत्र से जोड़कर भी देखा गया।
खास बात: पिता ने पत्नी, दो बेटियों की हत्या के बाद खुद आत्महत्या की। बिहार की राजधानी पटना में एक पिता ने पहले पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि वह कर्ज में डूबा हुआ है और समाज के तानों से परेशान है। घटना के तीन दिन बाद पड़ोसियों को बदबू से शक हुआ और मामला सामने आया।
खास बात: कलावा बंधा हुआ, पूजन सामग्री बरामद, बुराड़ी जैसा सीन। दिल्ली के रंगपुरी इलाके में हीरालाल शर्मा और उनकी चार बेटियों की रहस्यमयी मौतें बुराड़ी जैसे केस की याद दिलाती हैं। सभी के गले में चुन्नी बंधी मिली, घर में पूजा सामग्री और धार्मिक प्रतीक मौजूद थे। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई, लेकिन मामला तंत्र-मंत्र से जोड़कर भी देखा गया।
खास बात: पति ने पहले पत्नी और बच्चों को मारा, फिर खुद को आग लगाई। गुजरात के जामनगर में 6 लोगों का परिवार जलकर मरा मिला। पुलिस जांच में सामने आया कि पिता ने परिवार के सभी सदस्यों को बेहोश किया और घर में आग लगा दी। घरेलू विवाद और अवसाद इस आत्महत्या का मुख्य कारण माना गया। शव इतनी बुरी हालत में थे कि पहचान मुश्किल थी।
खास बात: ट्रेन से कटकर सामूहिक आत्महत्या की। झांसी में एक बेरोजगार युवक ने पत्नी, दो बेटियों और मां के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक पर भारी कर्ज था और आय का कोई जरिया नहीं बचा था। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसमें सरकार और समाज से निराशा जताई गई थी।
खास बात: बिजनेसमैन ने पत्नी, बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी की। केरल के कोच्चि में एक व्यापारी ने बिजनेस में भारी नुकसान के चलते पहले पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या की, फिर खुद फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में लिखा – "हमारी जिंदगी में अब कुछ नहीं बचा है।" पुलिस ने आर्थिक तनाव को आत्महत्या का कारण बताया।
खास बात: पिता ने सबको जहरीला पदार्थ देकर खुद फांसी लगाई। इंदौर में एक पिता ने पूरे परिवार को जहरीला दूध पिलाया और फिर खुद फांसी लगा ली। मृतकों में उसकी पत्नी, दो बच्चे और मां शामिल थे। पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिला, जिसमें कर्ज, बेरोजगारी और तनाव का उल्लेख था। यह मामला भी लंबे समय तक चर्चाओं में रहा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.