2 महीने से कतर की हिरासत में बंद हैं इंडियन नेवी के 8 पूर्व अधिकारी, भारत कर रहा वापस लाने की कोशिश

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के आठ पूर्व अधिकारियों को कतर के सिक्योरिटी बियूरो ने दो महीने से हिरासत में लिया हुआ है। भारत सरकार की ओर से उन्हें मुक्त कराने की कोशिश की जा रही है।

नई दिल्ली (Anish Kumar)। भारतीय नौसेना (Indian Navy) के आठ पूर्व अधिकारियों को कतर ने दो महीने से हिरासत में रखा गया है। उन्हें कतर के सिक्योरिटी बियूरो ने अवैध रूप से पकड़कर रखा है। सरकारी सूत्रों ने एशियानेट न्यूज को बताया कि अधिकारियों को मुक्त कराने के लिए भारत की ओर से कोशिश की जा रही है। 

इंडियन नेवी के आठों पूर्व अधिकारी एक दोहा स्थित फर्म के साथ काम कर रहे थे। वे कतरी एमिरी नौसेना के जवानों की कुशलता बढ़ाने में सहयोग दे रहे थे। सूत्र ने कहा कि दोहा स्थित भारतीय दूतावास इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। दूतावास के अधिकारी समझने की कोशिश कर रहे हैं कि किस वजह से भारतीय लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी हमारा मेन फोकस मामले को समझना और हिरासत में लिए गए लोगों को मुक्त कराकर भारत लाना है। 

Latest Videos

मंगलवार प्रकाश में आया था मामला
डॉ मीतू भार्गव द्वारा मंगलवार को ट्वीट कर कतर में आठ पूर्व अधिकारियों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद मामला प्रकाश में आया। उन्होंने ट्वीट किया था कि इंडियन नेवी के आठ पूर्व अधिकारियों को अवैध रूप से कतर में हिरासत में रखा गया है। वे 57 दिन से हिरासत में हैं। भारत सरकार से निवेदन है कि वह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करे और बंधक बनाकर रखे गए लोगों को भारत वापस लाया जाए। 

रिपोर्ट्स के अनुसार ये अधिकारी डहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम कर रहे थे। इस कंपनी का नेतृत्व रॉयल ओमान एयरफोर्स के एक पूर्व अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर खामिस अल अजमी द्वारा किया जाता है। कमांडर पूर्णेंदु तिवारी (सेवानिवृत्त) हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों में शामिल हैं। वह डहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के प्रबंध निदेशक थे। 2019 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मान दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh