एक दशक से लटके फाइटर एयरक्राफ्ट इंजन मैन्युफैक्चरिंग परियोजना जल्द होगी शुरू: GE करेगा भारत में निर्माण, मोदी के अमेरिका यात्रा पर होगा ऐलान

Published : Jun 05, 2023, 09:59 PM ISTUpdated : Jun 05, 2023, 11:16 PM IST
Jaguar A twin-engine, single seater deep penetration strike aircraft of Anglo-French origin which has a max. speed of 1350 km /hr (Mach 1.3). It has two 30mm guns and can carry two R-350 Magic CCMs (overwing) alongwith 4750 kg of external stores (bombs/fuel).

सार

ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी को लेकर यह प्रोजेक्ट एक दशक से अधिक समय से अधर लटका हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि अब इसको शुरू किया जा सकेगा।

General Electric manufacturing Fighter aircraft project: भारत में फाइटर एयरक्राफ्ट इंजन्स को बनाने की परियोजना जल्द शुरू होने जा रही है। भारत और यूएसए इस प्रोजेक्ट का ऐलान इस बार पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कर सकते हैं। भारत में जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) द्वारा लड़ाकू विमान इंजन का मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट लगाना चाहता है। यह प्रोजेक्ट 2012 से लटका हुआ था। दरअसल, ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी को लेकर यह प्रोजेक्ट एक दशक से अधिक समय से अधर लटका हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि अब इसको शुरू किया जा सकेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव के बीच वार्ता

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। दो सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा प्रस्तावित है। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय वार्ता की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लॉयड की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान चीन की आक्रामक कार्रवाई और पाकिस्तान में मौजूदा स्थिति के साथ-साथ जनरल इलेक्ट्रिक सौदे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने ब्रह्मोस को अपने समय का 'ब्रह्मास्त्र' बताया था। उन्होंने कहा कि IAF लड़ाकू विमानों को नेक्स्ट-जेन वर्जन से लैस करना चाहता है।

जीई इंजन निर्माण से होगा कई लाभ

कई अरब डॉलर लागत वाले इस जीई फाइटर एयरक्राफ्ट इंजन मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट यूनिट के लिए दोनों देशों की सरकारें एमओयू पर साइन करेंगी। जनरल इलेक्ट्रिक यानी जीई की सहायक कंपनी ओहियो स्थित जीई एयरोस्पेस भारत में जेट इंजन टेक्नोलॉजी विकसित करेगी। भारत में इसका उत्पादन शुरू होने के साथ, तेजस एमके II सहित भविष्य के सभी लड़ाकू विमान GE F414 इंजन से संचालित होंगे। एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) और ट्विन इंजन डेक बेस्ड फाइटर (TEDBF) भी इसी इंजन से लैस होंगे। दरअसल, इस साल मार्च में अमेरिकी वायु सेना सचिव फ्रैंक केंडल ने घोषणा की कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ प्रौद्योगिकी के पूर्ण हस्तांतरण के लिए तैयार है।

पीएम मोदी 21 जून को जा रहे अमेरिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अमेरिका जा रहे हैं। वह 21-24 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे। यहां राष्ट्रपति जो बिडेन व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी करेंगे।

यह भी पढ़ें:

जिस रूट पर हुआ Coromandel express का एक्सीडेंट, उसी पर गुजरी वंदे भारत: यात्री से लोको पायलट तक जपते रहे- जगन्नाथ...जगन्नाथ

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS