भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के पास 2,229 विमान, 600 लड़ाकू विमान, 831 स्पोर्ट्स एयरक्राफ्ट और 899 हेलीकॉप्टर हैं। भारतीय वायुसेना के प्रमुख लड़ाकू विमानों में राफेल, मिराज, मिग-29, Su-30 MKI हैं। इसके अलावा ब्रह्मोस, रुद्रम, अस्त्र, निर्भय और आकाश एयर डिफेंस सिस्टम हैं, जो दुश्मनों को टिकने नहीं देते हैं। वहीं, पाकिस्तान के पास 1,399 एयरक्राफ्ट और 328 फाइटर एयरक्राफ्ट है। पाकिस्तान के पास भी कई मिसाइलें हैं लेकिन भारत से कम ताकतवर।