Ind vs WI, 1st ODI: वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया, हेटमेयर और होप ने छीना मैच

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को 288 रनों का लक्ष्य दिया था। 

चेन्नई. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को 288 रनों का लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडीज ने बड़ी ही आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और सिमरन हेटमेयर ने शानदार पारियां खेली। हेटमेयर शतक लगाकर आउट हो गए, जबकि होप ने अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। होप ने नाबाद 102 रन बनाए।  

 इससे पहले टॉस हारने के बाद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और राहुल और कोहली के विकेट सस्ते में गंवा दिए। रोहित ने पारी संभालने की कोशिश की पर 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आए श्रेयर और पंत ने अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला और भारत का स्कोर 287 रनों तक पहुंचाया।  

Latest Videos

टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाया। पंत 69 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। पंत के साथ अय्यर ने भी 70 रनों की पारी खेली। इसके बाद बाकी बल्लेबाजों के छुटपुट योगदान से बारत का स्कोर 287 रनों तक पहुंचा। वेस्टइंडीज के लिए कॉट्रेल, कीमो पॉल और जोसेप ने 2-2 विकेट लिए। पोलार्ड को एक विकेट मिला।  


ऑलराउंडर शिवम दुबे का यह डेब्यू मैच था। पहले मैच में दुबे का प्रदर्शन पहुत ही खराब रहा। बल्ले और गेंद दोनों से शिवम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। शिवम ने बल्ले के साथ सिर्फ 8 रनों का योगदान दिया और अपने 7.5 ओवरों में उन्होंने 68 रन खर्चे। 

टीमें: 

भारत: एल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, केधार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज: शाई होप, सुनील अंबरीस, एस हेटमयर, निकोलस पूरन, आर चेस, किरॉन पोलार्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हैडन वाल्श, जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल। 

भारत ने जीती टी-20 सीरीज
वेस्टइंडीज को इस दौरे पर तीन टी 20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। टी-20 सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program