नॉर्थईस्ट में भारी बारिश का दौर जारी, राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें अपने राज्य का हाल

Published : Jun 02, 2025, 08:55 AM ISTUpdated : Jun 02, 2025, 09:07 AM IST
रौद्र रूप दिखा रहा बारिश

सार

Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हुई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से हालात खराब हैं।

Rain Alert: देश के कई हिस्सों में इस समय एक तरफ लोग तेज बारिश से परेशान है तो वहीं दूसरी ओर मई से पहले मानसून आने से लोगों को राहत मिली है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी बदला मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। आने वाले एक-दो दिनों तक यहां हल्की बारिश और धूल भरी आंधी हो सकती है। रविवार शाम दिल्ली में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, राजस्थान में भी मौसम में बदलाव के आसार हैं।

अगले 5 से 7 दिनों तक बारिश होती रहेगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 5 से 7 दिनों तक बारिश होती रहेगी। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से इन राज्यों में हालात काफी खराब हो गए हैं। खासकर असम में स्थिति गंभीर है। यहां ब्रह्मपुत्र समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राज्य के 15 से ज्यादा जिलों में हजारों लोग बाढ़ की चपेट में हैं।

यह भी पढ़ें: धूल भरी आंधी से IndiGo फ्लाइट को लगे झटके, दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग

राजस्थान में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

रविवार को दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों तक तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में पूर्वी हिस्सों में भीषण गर्मी जारी है, जबकि पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश से कुछ राहत मिली है। हालांकि, अगले एक-दो दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा।

राजस्थान में भी मौसम बदलने वाला है। 2 जून से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 2 से 4 जून के बीच कई जगहों पर बारिश, तेज आंधी और तूफान आने की संभावना है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग