कितनी है कर्नल सोफिया की सैलरी? नए वेतन आयोग से कितना मिला फायदा?

Published : Jun 01, 2025, 11:18 PM IST
Sofiya Qureshi

सार

Sofiya Qureshi Salary: भारतीय सेना में कुछ ऐसे नाम होते हैं, जिनका जिक्र होते ही दिल से सलाम करने का मन करता है। ऐसा ही एक नाम है कर्नल सोफिया कुरैशी का। लोगों के मन में यह सवाल आता है कि कर्नल सोफिया कुरैशी को भारतीय सेना में कितनी सैलरी मिलती है?

Sofiya Qureshi Salary: भारतीय सेना में कुछ नाम ऐसे होते हैं, जिन्हें सुनते ही दिल से सलाम करने का मन करता है। ऐसा ही एक नाम है कर्नल सोफिया कुरैशी का। वह भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन में एक टुकड़ी की कमान संभालकर इतिहास रच दिया। उनके साहस, नेतृत्व और समर्पण ने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है आखिर कर्नल सोफिया कुरैशी को भारतीय सेना में कितनी सैलरी मिलती है?

कितनी है सैलरी?

भारतीय सेना में कर्नल रैंक पर तैनात अधिकारियों को हर महीने लगभग 1,30,600 रुपये का वेतन मिलता है। इसके साथ ही उन्हें 15,500 रुपये मिलिट्री सर्विस पे के रूप में अलग से दिए जाते हैं। इस तरह उनकी कुल सैलरी 1.45 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है। इसके अलावा सरकार की ओर से आवास, ट्रांसपोर्ट, राशन और अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए भी अलग-अलग पैसे मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 30 सेकंड में 50 बम, कैसे इजरायल ने हमास के टॉप कमांडर मुहम्मद सिनवार को किया खत्म?

सैलरी में हो सकती है बढ़ोतरी

सरकार आने वाले समय में 8वां वेतन आयोग लागू कर सकती है, जिसकी शुरुआत जनवरी 2026 से हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे सेना के अधिकारियों की सैलरी में 25% से 30% तक बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो कर्नल सोफिया कुरैशी की मौजूदा सैलरी 1.45 लाख रुपये से बढ़कर करीब 1.80 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकती है। हालांकि, अब तक इसके बारे में सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?
12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट