
नई दिल्ली. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद भारत सरकार वहां से अपने नागरिकों को निकालने में लगी है। भारत सरकार ने मंगलवार को काबुल में स्थित राजदूत रुदेंद्र टंडन और उनके भारतीय स्टाफ को वापस बुला लिया। वायुसेना का ग्लोबमास्टर C-17 एयरक्राफ्ट काबुल से 150 लोगों को लेकर करीब 11.15 बजे गुजरात के जामनगर पहुंचा। इसी में भारतीय राजदूत भी सवार थे।
गृह मंत्रालय ने शुरू किया इमरजेंसी वीजा
अफगानिस्तान के बाकी इलाकों में भी अभी कई भारतीय फंसे हुए हैं। उन्हें भी एक-दो दिनों में एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने अफगानिस्तान से भारत आने वाले लोगों के लिए वीजा नियमों में बदलाव किया है। सरकार ने इलेक्ट्रोनिक वीजा की एक नई कैटेगरी e-Emergency X-Misc Visa शुरू की है। इससे लोगों को जल्द वीजा मिल सकेगा।
हेल्पलाइन नंबर जारी किया
विदेश मंत्रालय ने भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर +919717785379 और ईमेल MEAHelpdeskIndia@gmail.com जारी किया है।
अजीत डोभाल ने की बातचीत
मंगलवार सुबह अफगानिस्तान से भारतीयों को सुरक्षित निकालने के मुद्दे पर भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए से बात की। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा-तालिबान दूसरे देशों के लिए भी परेशानी पैदा करेगा। हमने पिछले 7 सालों में आतंकवाद के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। सीमा पार आतंकवाद की स्थिति को नियंत्रण करने में भारत अपने आप में मज़बूत और आत्मनिर्भर है।
यह भी पढ़ें
तालिबान come Back:आज हो सकता है मुखिया का ऐलान; 150 के बजाय 640 पैसेंजर लेकर उड़ा विमान
अफगानिस्तान: लोगों की खुशियां छीन खुद मस्ती कर रहा तालिबान, एम्यूजमेंट पार्क से सामने आया वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.