भारत-चीन सीमा : फॉरवर्ड एयर बेस पर अपाचे ने भरी उड़ान, स्क्वाड्रन लीडर ने कहा, हर चुनौती के लिए तैयार

भारत-चीन सीमा के पास एक फॉरवर्ड एयर बेस पर भारतीय वायु सेना (IAF) के Su-30MKI और मिग-29 लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी। फॉरवर्ड एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के एक स्क्वाड्रन लीडर ने बताया, "इस एयरबेस पर और पूरी वायुसेना में हर एयर वॉरियर पूरी तरह से प्रशिक्षित है और सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है।"

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 2:36 PM IST / Updated: Jul 04 2020, 08:22 PM IST

नई दिल्ली. भारत-चीन सीमा के पास एक फॉरवर्ड एयर बेस पर भारतीय वायु सेना (IAF) के Su-30MKI और मिग-29 लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी। फॉरवर्ड एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के एक स्क्वाड्रन लीडर ने बताया, "इस एयरबेस पर और पूरी वायुसेना में हर एयर वॉरियर पूरी तरह से प्रशिक्षित है और सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है।"

अपाचे हेलिकॉप्टर की खासियत
अपाचे हेलिकॉप्टर को अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बनाए हैं। इसका कुल वजन 6838 किलोग्राम है। यह अधिकतम 279 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं। इसमें दो टर्बोशाफ्ट इ्ंजन होते हैं। इसमें एयर टु एयर मिसाइलें, रॉकेट और गन होती है। इसकी ऊंचाई लगभग 15.24 फीट होती है और पंख 17.15 फीट तक फैले होते हैं।

Share this article
click me!