भारत-चीन सीमा : फॉरवर्ड एयर बेस पर अपाचे ने भरी उड़ान, स्क्वाड्रन लीडर ने कहा, हर चुनौती के लिए तैयार

Published : Jul 04, 2020, 08:06 PM ISTUpdated : Jul 04, 2020, 08:22 PM IST
भारत-चीन सीमा : फॉरवर्ड एयर बेस पर अपाचे ने भरी उड़ान, स्क्वाड्रन लीडर ने कहा, हर चुनौती के लिए तैयार

सार

भारत-चीन सीमा के पास एक फॉरवर्ड एयर बेस पर भारतीय वायु सेना (IAF) के Su-30MKI और मिग-29 लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी। फॉरवर्ड एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के एक स्क्वाड्रन लीडर ने बताया, "इस एयरबेस पर और पूरी वायुसेना में हर एयर वॉरियर पूरी तरह से प्रशिक्षित है और सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है।"

नई दिल्ली. भारत-चीन सीमा के पास एक फॉरवर्ड एयर बेस पर भारतीय वायु सेना (IAF) के Su-30MKI और मिग-29 लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी। फॉरवर्ड एयरबेस पर भारतीय वायु सेना के एक स्क्वाड्रन लीडर ने बताया, "इस एयरबेस पर और पूरी वायुसेना में हर एयर वॉरियर पूरी तरह से प्रशिक्षित है और सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है।"

अपाचे हेलिकॉप्टर की खासियत
अपाचे हेलिकॉप्टर को अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बनाए हैं। इसका कुल वजन 6838 किलोग्राम है। यह अधिकतम 279 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकते हैं। इसमें दो टर्बोशाफ्ट इ्ंजन होते हैं। इसमें एयर टु एयर मिसाइलें, रॉकेट और गन होती है। इसकी ऊंचाई लगभग 15.24 फीट होती है और पंख 17.15 फीट तक फैले होते हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?