
चंडीगढ़। आज देश 90वां भारतीय वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day 2022) मना रहा है। दिल्ली-एनसीआर के बाहर पहली बार फ्लाईपास्ट का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार सुबह चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर औपचारिक परेड का आयोजन किया गया। एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर पश्चिमी वायु कमान के एयर-ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल श्रीकुमार प्रभाकरन भी मौजूद थे।
वायु सेना दिवस के अवसर पर वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने कहा कि हमें अपने पहले के जवानों और अधिकारियों के कड़ी मेहनत, लगन और दूरदृष्टि से गौरवशाली विरासत मिली है। अब भारतीय वायुसेना को शताब्दी दशक में लाने की जिम्मेदारी हम पर है। सरकार ने IAF में अधिकारियों के लिए वेपन सिस्टम ब्रांच के निर्माण को मंजूरी दी है। आजादी के बाद पहली बार एक नई ऑपरेशनल ब्रांच बनाई जा रही है। इससे उड़ान प्रशिक्षण खर्च में कटौती होगी और सरकार को 3,400 करोड़ रुपए से अधिक की बचत होगी। 3 हजार अग्निवीर वायु को दिसंबर में प्रारंभिक प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा। अगले साल से महिला अग्निवीरों को शामिल करने की योजना है।
चंडीगढ़ के सुखना झील परिसर में वायु सेना दिवस (Air Force Day) के फ्लाई-पास्ट में लगभग 80 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर भाग लेंगे। यह पहली बार है कि IAF दिल्ली-एनसीआर के बाहर वायु सेना दिवस परेड और फ्लाई-पास्ट का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर परेड के दौरान वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना के जवानों ने नए कॉम्बैट यूनिफॉर्म को लॉन्च किया।
ये भी पढ़ें- Indian Air Force Day 2022: जानें क्यों आज के दिन मनाया जाता है एयरफोर्स डे, स्थापना के वक्त क्या था नाम
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायु सेना दिवस पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आसमान की बातें तो निराली होती ही हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। आसमान में अपनी शक्ति का परिचय देकर भारतीय वायुसेना ने हर देशवासी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हमें सुरक्षा का एहसास दिलाया है। आपकी ये भूमिका दुश्मन के पैरों में कंपकंपी पैदा कर देती है। माथे से पसीने छूटने लगते हैं। जब भी कोई टेढ़ी नजर हमारी तरफ उठाता है तो उसको उसी भाषा में जवाब देने का जज्बा आपसब में है।
ये भी पढ़ें- वो 10 देश जिनकी वायुसेना मानी जाती है बेहद ताकतवर और खतरनाक, जानिए लिस्ट में भारत है या नहीं
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.