मिग-21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक: राजस्थान में क्रैश के बाद भारतीय वायुसेना ने लिया बड़ा फैसला

मिग 21 फाइटर जेट क्रैश राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ था। इस हादसा में तीन महिलाओं की जान चली गई थी।

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने मिग-21 की उड़ान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। एयरफोर्स ने मिग-21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगा दिया है। बीते 8 मई को राजस्थान में हुए मिग-21 क्रैश के बाद यह फैसला लिया गया है। राजस्थान क्रैश की जांच जबतक पूरी नहीं हो जाती है तबतक पूरी फ्लीट की फ्लाइट प्रतिबंधित रहेगी। मिग 21 फाइटर जेट क्रैश राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ था। इस हादसा में तीन महिलाओं की जान चली गई थी। एयरफोर्स अधिकारियों ने बताया कि मिग 21 द्वारा हुए हादसा की वजहों के सामने आने तक इसकी सारी उड़ानें प्रतिबंधित कर दी गई है।

पांच दशक पहले मिग-21 को भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाने लगा

Latest Videos

मिग-21 विमान वेरिएंट को भारतीय वायु सेना में पांच दशकों से शामिल किया जाना शुरू हुआ था। हालांकि, अब इनको चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जा रहा है। फिलहाल, इंडियन एयरफोर्स में केवल तीन मिग -21 स्क्वाड्रन काम कर रहे हैं। सभी को 2025 की शुरुआत में चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा। IAF के पास 31 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन हैं जिनमें तीन मिग -21 बाइसन संस्करण शामिल हैं। MIG-21 को 1960 के दशक में IAF में शामिल किया गया था और फाइटर के 800 वेरिएंट सेवा में हैं। एयरफोर्स एडवांस मीडियम लड़ाकू विमान के साथ LCA मार्क 1A और LCA मार्क 2 सहित स्वदेशी विमानों को शामिल करने पर भी विचार कर रहा है।

लगभग 50 मिग भी एयरफोर्स में सेवा दे रहे

एयरफोर्स में मिग-21 की 3 स्क्वाड्रन हैं। हर स्क्वाड्रन में 16 से 18 एयरक्राफ्ट होते हैं। इस हिसाब से लगभग 50 मिग-21 सर्विस में हैं। इन्हें 2025 तक रिटायर किया जाना है। इंडियन एयरफोर्स के पास कुल 31 कॉम्बेट स्क्वाड्रन हैं।

500 के आसपास फाइटर क्रैश

भारतीय वायुसेना को 1963 के बाद से विभिन्न श्रेणी के 872 मिग फाइटर प्लेन मिल चुके हैं। इन फाइटर जेट में से करीब 500 फाइटर जेट क्रैश हो चुके हैं। इन एक्सीडेंट्स में 200 से अधिक पायलट और 56 से अधिक सिविलियन्स को जान गंवानी पड़ी है।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन-रूस के बीच शांति वार्ता के लिए जेलेंस्की ने किया पीएम मोदी को आमंत्रित, G7 Summit में जापान के आमंत्रण पर पहुंचे हैं दोनों देशों के प्रमुख

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी