भारत ने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा एयरफिल्ड, चीन सीमा से है 46km दूर, जानें कैसे बढ़ाएगा IAF की ताकत

भारत ने दुनिया का सबसे ऊंचा एयरफिल्ड बनाया है। चीन सीमा से मात्र 46 किलोमीटर दूर इस एयरफिल्ड का नाम न्योमा (Nyoma Airfield) है। इससे भारतीय वायु सेना की क्षमता बढ़ गई है।

लेह (लद्दाख)। चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच भारत सरकार सीमा क्षेत्र में आधारभूत संरचना विकसित करने पर काम कर रही है। इसी क्रम में भारत ने लद्दाख के न्योमा में एयरफिल्ड (Nyoma Airfield) बनाया है। यह चीन से लगी LAC (Line of Actual Control) से मात्र 46 किलोमीटर दूर है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज न्योमा एयरफिल्ड का उद्घाटन करेंगे। इससे भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी। यहां से विमान उड़ान भरते हैं तो चीन पर हमला करने में चंद सेकंड लगेंगे। इसके साथ ही इस एयरफिल्ड का इस्तेमाल देश की रक्षा के लिए भी होगा।

Latest Videos

218 करोड़ रुपए की लागत से बना है न्योमा एयरफिल्ड

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने इस एयरफिल्ड को 218 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है। यह भारत का अहम सामरिक ठिकाना है। यहां वायुसेना के लड़ाकू और मालवाहक विमान उतर पाएंगे। इससे सीमा पर जवानों की तेजी से तैनाती करने में मदद मिलेगी। मोर्चे पर गोला-बारूद पहुंचाना आसान होगा।

13,710 फीट की ऊंचाई पर है न्योमा एयरफिल्ड

न्योमा एयरफिल्ड समुद्र की सतह से 13,710 फीट की ऊंचाई पर है। भारतीय वायुसेना इस जगह का इस्तेमाल 1962 से कर रही है। 1962 में इसे वायुसेना ने ALG (Advanced Landing Ground) की तरह किया था। अब एयरफिल्ड बन जाने से यहां विमानों को उतारा जा सकेगा। न्योमा एयरफिल्ड इलाके का सबसे ऊंचा स्थान है।

2020 में चीन के साथ सीमा पर तनाव होने पर न्योमा ALG ने अहम रोल निभाया था। यहां चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलिकॉप्टरों और सी-130जे विमानों की मदद से जवानों को लाया गया था। एयरफिल्ड बन जाने से अब यहां हर तरह के विमान उतर सकते हैं और टेकऑफ कर सकते हैं।

हमला और रक्षा दोनों में बेहद अहम साबित होगा न्योमा एयरफिल्ड

न्योमा एयरफिल्ड बेहद सामरिक महत्व का है। जंग की स्थिति में यहां से हमला और रक्षा दोनों तरह के काम किए जाएंगे। सीमा के बेहद करीब होने के चलते यहां हमला करने के लिए लड़ाकू विमानों को तैनात किया जा सकता है। दूसरी ओर हमला होने की स्थिति में रक्षा के लिए भी यह इस्तेमाल होगा। इस फ्रंट लाइन एयरफिल्ड पर इंटरसेप्टर विमानों को तैनात किया जा सकता है, जिनका काम हमला करने आ रहे लड़ाकू विमानों को रोकना होता है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts