एलओसी पर टकराव के बीच भारत-चीन की सेनाएं करेंगी युद्धाभ्यास, 15 से 26 सितंबर तक रूस में होगी एक्सरसाइज

भारत-चीन-पाकिस्तान टकराव के बीच खबर है कि भारतीय सेना सितंबर के महीने में रूस में होने वाली मल्टीनेशनल एक्सरसाइज कवकाज 2020 में हिस्सा लेने जा रही है। इस युद्धाभ्यास में रूस ने चीन और पाकिस्तान को भी बुलाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 1:01 PM IST

नई दिल्ली. भारत-चीन-पाकिस्तान टकराव के बीच खबर है कि भारतीय सेना सितंबर के महीने में रूस में होने वाली मल्टीनेशनल एक्सरसाइज कवकाज 2020 में हिस्सा लेने जा रही है। इस युद्धाभ्यास में रूस ने चीन और पाकिस्तान को भी बुलाया गया है। 

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कवकाज एक्सरसाइज 15 से 26 सितंबर को रूस के कॉकेशस इलाके में होने जा रही है। पिछले दो सालों की तरह रूस ने इस बार भी एससीओ देशों की सेनाओ को बुलाया है। एससीओ ऑर्गेनाजेशन में भारत और रूस सहित चीन और पाकिस्तान भी शामिल हैं। रूस ने चीन और पाकिस्तान को भी इस एक्सरसाइज में शामिल होने के लिए बुलाया है। 

Latest Videos

Image
 
भारत-चीन के बीच 100 दिनों से चल रहा टकराव
यह एक्सरसाइज ऐसे समय में हो रही है जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले 100 दिनों से टकराव चल रहा है। गलवान घाटी में हिंसक संघर्ष हो चुकी है। साथ ही पाकिस्तान से भी एलओसी पर तनातनी चल रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
'हेमंत सोरेन जी कमाल के जादूगर, वह 5 का 7 कर देते हैं'
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!