एलओसी पर टकराव के बीच भारत-चीन की सेनाएं करेंगी युद्धाभ्यास, 15 से 26 सितंबर तक रूस में होगी एक्सरसाइज

Published : Aug 14, 2020, 06:31 PM IST
एलओसी पर टकराव के बीच भारत-चीन की सेनाएं करेंगी युद्धाभ्यास, 15 से 26 सितंबर तक रूस में होगी एक्सरसाइज

सार

भारत-चीन-पाकिस्तान टकराव के बीच खबर है कि भारतीय सेना सितंबर के महीने में रूस में होने वाली मल्टीनेशनल एक्सरसाइज कवकाज 2020 में हिस्सा लेने जा रही है। इस युद्धाभ्यास में रूस ने चीन और पाकिस्तान को भी बुलाया गया है। 

नई दिल्ली. भारत-चीन-पाकिस्तान टकराव के बीच खबर है कि भारतीय सेना सितंबर के महीने में रूस में होने वाली मल्टीनेशनल एक्सरसाइज कवकाज 2020 में हिस्सा लेने जा रही है। इस युद्धाभ्यास में रूस ने चीन और पाकिस्तान को भी बुलाया गया है। 

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कवकाज एक्सरसाइज 15 से 26 सितंबर को रूस के कॉकेशस इलाके में होने जा रही है। पिछले दो सालों की तरह रूस ने इस बार भी एससीओ देशों की सेनाओ को बुलाया है। एससीओ ऑर्गेनाजेशन में भारत और रूस सहित चीन और पाकिस्तान भी शामिल हैं। रूस ने चीन और पाकिस्तान को भी इस एक्सरसाइज में शामिल होने के लिए बुलाया है। 


 
भारत-चीन के बीच 100 दिनों से चल रहा टकराव
यह एक्सरसाइज ऐसे समय में हो रही है जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले 100 दिनों से टकराव चल रहा है। गलवान घाटी में हिंसक संघर्ष हो चुकी है। साथ ही पाकिस्तान से भी एलओसी पर तनातनी चल रही है।

PREV

Recommended Stories

26/11 हमले के बाद जब देश के गृहमंत्री ने दे दिया था अपने पद से इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर