मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सशस्त्र बलों के उप प्रमुखों को मिली ज्‍यादा वित्तीय शक्तियां

भारतीय सेनाओं को और मजबूत बनाने के लिए मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को बड़ा फैसला किया। कैबिनेट ने सशस्त्र बलों के उप प्रमुखों और कमान प्रमुखों को ज्‍यादा खरीद शक्तियां दी हैं। सके तहत ये अधिकारी को पूंजीगत खरीद के लिए 200 करोड़ रुपए तक की परियोजना को मंजूरी दे सकेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2021 3:57 PM IST / Updated: Feb 17 2021, 10:03 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय सेनाओं को और मजबूत बनाने के लिए मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को बड़ा फैसला किया। कैबिनेट ने सशस्त्र बलों के उप प्रमुखों और कमान प्रमुखों को ज्‍यादा खरीद शक्तियां दी हैं। सके तहत ये अधिकारी को पूंजीगत खरीद के लिए 200 करोड़ रुपए तक की परियोजना को मंजूरी दे सकेंगे। सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब वाइस चीफ को इस तरह वित्तीय शक्तियां दी गई हैं। 

इस मंजूरी के तहत, सेना में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, नेवी में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर कमांड ऑफिसर-इन-चीफ इन सर्विसेज कमांड और क्षेत्रीय भारतीय तटरक्षक के कमांडर को 100 करोड़ रुपए तक की वित्तीय शक्तियां दी गई हैं। 

Latest Videos

कैबिनेट ने भारतीय सेना के डिप्टी चीफ, मास्टर जनरल सस्टिनेंस, चीफ ऑफ मैटेरियल, एयर ऑफिसर मेंटेनेंस, डिप्टी चीफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ और एडिशनल डायरेक्टर जनरल इंडियन कोस्ट गार्ड को 200 करोड़ रु तक की वित्तीय शक्तियों की भी मंजूरी दी है।

वाइस चीफ पर पहले से ही 500 करोड़ की वित्तीय शक्तियां मौजूद
इससे पहले ही सरकार ने हथियारों और गोला बारूद की खरीद और रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के प्रयास में तीनों सेनाओं के वाइस प्रमुखों को 500 करोड़ रुपए की वित्तीय शक्तियां दी हैं। वहीं, अब कैबिनेट का ये फैसला ऐसे वक्त पर आया, जब लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील पर भारत और चीन की सेनाएं पीछे हट रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
Ratan Tata Passes Away: कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?
रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?