
DGMO Press Briefing: भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर के बाद रविवार शाम को तीना सेनाओं के DGMO ने प्रेस ब्रीफिंग की है। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शिवतांडव की धुन से हुई। आर्मी के DGMO ले.जन. राजीव घई ने कहा कि हमारा ऑपरेशन सिंदूर सक्सेसफुल रहा। हमने वह सारे आब्जेक्टिव हासिल कर लिए जो चाहिए थे। कम से कम 100 आतंकवादियों को मार गया गया। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि 100 से अधिक मारे गए आतंकवादियों में मुदस्सरर खार, हाफिज जमीर और युसुफ अजहर भी शामिल था। सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने सिविल एयरलाइन्स को अपने को बचाने के लिए हथियार बनाया। एक तरफ वह 9 व 10 को ड्रोन व मिसाइल्स से हमले कर सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा था तो दूसरी तरफ नागरिक विमानों को बचने के लिए हथियार बना रहा था।
इस ऑपरेशन से संबंधित फोटोग्राफ्स को दिखाकर तीनों प्रमुखों ने अपने अभियान के बारे में विस्तार से बताया। एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने साफ कहा कि सेना का इस ऑपरेशन का मकसद सिर्फ और सिर्फ आतंकवादी ठिकानों का खात्मा था, हमने पाकिस्तान के किसी भी मिलिट्री बेस या उसके सैन्य ठिकानों या सिविलियन एरिया को निशाना नहीं बनाया।
ले.जन.घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने पहलगाम का बदला लिया और आतंकवादियों और उनके ठिकानों को तबाह किया। हमने सीमा पार आतंकी कैंपों की गहराई से पहचान की लेकिन वहां कई ठिकाने पहले ही खाली कर दिए गए थे, हमें 9 ऐसे ठिकाने मिले जिन्हें हमारी एजेंसियों ने एक्टिव बताया। इनमें से कुछ ठिकाने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और कुछ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे- जैसे मुरीदके, जो कसाब और डेविड हेडली जैसे आतंकियों से जुड़ा रहा है। हमारे हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए जिनमें यूसुफ अज़हर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे हाई वैल्यू टारगेट शामिल हैं। ये आतंकी IC 814 हाइजैक और पुलवामा हमले से जुड़े थे। एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने बेहद सावधानीपूर्वक केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और कोई भी नागरिक हानि नहीं होने दी। हमने पूरी योजना इस तरह बनाई थी कि सिर्फ आतंकी कैंपों पर सटीक वार किया जाए और किसी आम नागरिक को नुकसान न पहुंचे। जनरल घई ने बताया कि एलओसी पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और उनकी ओर से नागरिक क्षेत्रों जैसे गुरुद्वारों को भी निशाना बनाया गया।
ले.जन.राजीव घई ने पाकिस्तान के सीज़फायर के सबूत दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने 8 व 9 मई को दिन और रात में ड्रोन मिसाइल्स से हमले किए। एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि 8 और 9 मई को बड़े स्तर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए लेकिन हम तैयार थे और इसका नतीजा यह था ग्राउंड पर कोई नुकसान नहीं हुआ। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने यह सुनिश्चित किया कि न तो किसी मिलिट्री इस्टालेशन, सिविलियन एरिया या पब्लिक प्लेस पर कोई नुकसान न हो।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, भारतीय वायु सेना के महानिदेशक वायु अभियान (DG Air Ops) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और भारतीय नौसेना के महानिदेशक नौसेना अभियान (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद शामिल हुए।
पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर और फिर उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चरम पर पहुंचे तनाव व युद्ध की स्थितियों के बाद 10 मई को शाम पांच बजे सीज़फायर कर दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान व पीओके में 9 ठिकानों पर स्ट्राइक कर आतंकवादियों का सफाया करते हुए पहलगाम का बदला लिया। इस ऑपरेशन में जैश के चीफ मसूद अजहर का भाई सहित उसके परिवार व रिश्तेदारों में करीब 10 मेंबर्स मारे गए। हालांकि, 10 मई को सीज़फायर के बाद भी बार-बार पाकिस्तान इसका उल्लंघन भी कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना भी हर बार की तरह इस बार किसी तरह से साफ्ट मूड में नहीं है। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमाओं पर तैनात सभी सेना कमांडरों को साफ निर्देश दे दिए हैं कि अगर समझौते का उल्लंघन होता है, तो 'Kinetic Domain' में तुरंत जवाबी कार्रवाई की जाए।