Indian Army ने रेलवे से की मांग- फिर से बहाल करें ट्रेनों में सेना के डिब्बे की सुविधा, इस वजह से हो गई थी बंद

भारतीय सेना (Indian Army) ने रेल मंत्रालय से संपर्क कर कहा है कि सभी ट्रेनों में पहले की तरह सेना के लिए डिब्बे लगाने की सुविधा बहाल की जाए। कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने यह सुविधा बंद कर दी थी।

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी (Indian Army) ने रेलवे से सभी ट्रेनों में सेना के डिब्बे लगाने की सुविधा फिर से बहाल करने के लिए कहा है। इसके लिए रेल मंत्रालय से संपर्क किया गया है। इन डिब्बों में भारतीय सेना ने अधिकारी रैंक से नीचे के जवान सफर करेंगे।

पहले यह सुविधा रेलवे द्वारा दी जा रही थी। इससे सैनिकों को रेल यात्रा के लिए टिकट पाने में परेशानी कम होती थी। कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) फैलने के बाद रेलवे ने यह सुविधा बंद कर दी थी।

Latest Videos

जवानों के आराम को बहुत अधिक महत्व देती है सेना

रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि सेना जवानों के आराम को बहुत अधिक महत्व देती है। आर्मी कंपार्टमेंट (नॉन एसी) में सभी बलों के जवान बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर पाते थे। यह सैनिकों के लिए बड़ी सुविधा थी। कोविड-19 महामारी के दौरान रेलवे द्वारा इसे रोका गया। इसके बाद से केवल कुछ ट्रेनों में ही इस सेवा की फिर से शुरुआत हुई है।

सेना ने अन्य ट्रेनों में इस सुविधा को फिर से शुरू करने के लिए रेलवे से संपर्क किया है ताकि जिन जवानों के टिकट कन्फर्म नहीं हों वे भी सुविधाजनक रूप से यात्रा कर सकें। भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि जवान आराम से ट्रेन यात्रा कर सकें इसके लिए मजबूत व्यवस्था बनाई गई है। सेना की 95 प्रतिशत से अधिक इकाइयां ई-टिकटिंग पर सक्रिय हैं। 94 फीसदी से अधिक जवान ई-टिकट के माध्यम से रिजर्व क्लास में रेल यात्रा करते हैं।

यह भी पढ़ें- One Rank One Pension की गणना में पारदर्शिता की कमी, नौकरशाही की उदासीनता से निराश हैं सेना से रिटायर हुए अधिकारी

सैनिकों के लिए अहम है रेल सेवा

गौरतलब है कि सैनिकों के लिए रेल सेवा अहम है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सेना के जवानों को तैनात किया गया है। छुट्टी पर घर जाने या छुट्टी खत्म होने के बाद काम पर लौटने के दौरान अधिकतर सैनिक ट्रेन यात्रा करते हैं। कई बार जवानों को अपना टिकट कन्फर्म कराने में परेशानी होती है। सैनिकों के लिए आरक्षित बोगी ट्रेन में लगाए जाने से जवानों को यात्रा करने में आसानी होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025