
नई दिल्ली। इंडियन आर्मी में दो महिलाएं पहली बार हेलीकाॅप्टर उड़ाएंगी। दो महिला अधिकारियों का चयन हेलीकाॅप्टर पायलट ट्रेनिंग के लिए किया गया है। दोनों महिला अधिकारी महाराष्ट्र के नासिक में एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण लेंगी।
एक साल के प्रशिक्षण के लिए 15 महिला अधिकारियों ने किया था आवेदन
हेलीकाॅप्टर पायलट ट्रेनिंग के लिए भारतीय सेना की 15 महिला अधिकारियों ने आवेदन किया था। एक साल के इस कोर्स के लिए 2 महिला अधिकारियों का चयन किया गया है।
एक साल बाद फ्लाइंग ड्यूटी संभालेंगी
दोनों महिला अधिकारियों की ट्रेनिंग जुलाई 2022 में पूरी होगी। एविएशन ट्रेनिंग स्कूल नासिक से प्रशिक्षण के बाद दोनों हेलीकाॅप्टर पायलट के रुप में अपनी ड्यूटी देंगी। इसी जुलाई से इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी।
अभी तक महिला अधिकारियों को एयर ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य ड्यूटी
इंडियन आर्मी में 9118 महिलाएं आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में कार्यरत हैं। आर्मी में एविएशन विंग में तैनात महिलाओं को अभी तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल या ग्राउंड ड्यूटी पर ही लगाया जाता था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.