लद्दाख की फिंगर 4 चोटियों पर भारतीय सेना का कब्जा, बौखलाए चीन ने पैन्गॉन्ग इलाके में बढ़ाई सेना

भारत- चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने लद्दाख की पैंगॉन्ग त्सो लेक के पास फिंगर 4 की कई चोटियों पर कब्जा कर लिया है। लगातार बढ़ते सीमा विवाद को देखते हुए भारत ने अगस्त के आखिरी महीने से ही कई इलाकों पर कब्जे का ऑपरेशन शुरू कर दिया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 3:28 PM IST / Updated: Sep 11 2020, 07:11 AM IST

नई दिल्ली. भारत- चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने लद्दाख की पैंगॉन्ग त्सो लेक के पास फिंगर 4 की कई चोटियों पर कब्जा कर लिया है। लगातार बढ़ते सीमा विवाद को देखते हुए भारत ने अगस्त के आखिरी महीने से ही कई इलाकों पर कब्जे का ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

इस बौखलाहट से चीन ने पैंगॉन्ग के कई इलाक़ों में कब्जा शुरू कर दिया था। चीन ने उत्तरी पैंगॉन्ग इलाके में स्थित फिंगर 4 से फिंगर 8 तक कब्जा कर रखा हैं। इस जगह पर पहले चीन आक्रामक था लेकिन फिंगर 4 की ऊंचाई वाली अहम चोटियों पर अब भारतीय सेना का कब्जा हो गया है।

पैंगॉन्ग झील के उत्तरी क्षेत्र में चीन ने बढ़ाना शुरू किए सैनिक

भारतीय जवानों से मात खाने बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अब झील के उत्तरी इलाके में अपने सैनिक क्षमता बढ़ा रहा है। चीन इस क्षेत्र में लगातार निर्माण भी कर रहा है। लेकिन चीन की हर हरकत पर भारतीय सेना नजर बनाए हुए है।
 

Share this article
click me!