ड्रैगन को जवाबः एलएसी पर भारत ने 15000 और सैनिक तैनात किए

Published : Jul 25, 2021, 07:34 AM IST
ड्रैगन को जवाबः एलएसी पर भारत ने 15000 और सैनिक तैनात किए

सार

भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव काफी गहरा गया था। पिछले साल करीब चार दशक बाद सीमा पर गोलियां चली थी। बीते 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में भारत के बीस सैनिक शहीद हो गए थे। 

लद्दाख। चीन की साजिश को देखते हुए भारत ने एलएसी पर फिर से अपने सैनिकों को बढ़ा दिया है। भारत ने इस्टर्न लद्दाख एरिया में अपने पंद्रह हजार सैनिकों को नए सिरे से तैनात कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को अंजाम दे रहे इन सैनिकों को अब चीनी दुश्मनों के खिलाफ मोर्चा संभालने को लगाया गया है। 

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चीन लगातार एलएसी पर गतिविधियां बढ़ा रहा है। चीन कोई चाल चले इससे पहले ही भारत ने अपने सैनिकों को वहां तैनात कर दिया है। पिछले साल से चल रहे तनाव के बाद सेना की रिजर्व यूनिट एलएसी पर फारवर्ड पोजिशन पर तैनात है। भारत के करीब पचास हजार सैनिक ईस्टर्न लद्दाख सेक्टर में तैनात हैं। 1962 के युद्ध के बाद एलएसी पर भारत के दो लाख के करीब सैनिक तैनात हैं। चीन ने भी करीब इतने ही सैनिक तैनात किए हैं। 

एलएसी पर चार दशक बाद पिछले साल चली थी गोली

भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव काफी गहरा गया था। पिछले साल करीब चार दशक बाद सीमा पर गोलियां चली थी। बीते 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में भारत के बीस सैनिक शहीद हो गए थे। 
 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग