भारत ने पाकिस्तान पर दागी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें, सेना ने वीडियो किया जारी

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार फायरिंग कर सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। हालांकि, भारत भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान ने घुसपैठ कराने के लिए फायरिंग की।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2020 1:25 PM IST / Updated: Mar 05 2020, 07:11 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार फायरिंग कर सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। हालांकि, भारत भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने घुसपैठ कराने के लिए सीमापार से फायरिंग की। भारतक ने जवाबी कार्रवाई में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और तोपों से गोले भी दागे।

सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने कुपवाड़ा सेक्टर में घुसपैठ कराने के लिए फायरिंग की थी। भारतीय सेना ने जवाब में पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाते हुए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से हमला किया। हालांकि, इस हमले में कितना नुकसान पहुंचा, अभी यह सामने नहीं आया है।


आर्टिकल 370 हटाने के बाद से घुसपैठ कराने की कोशिश में लगा पाक
मोदी सरकार ने अगस्त में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला किया था। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। साथ ही वह आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटा है।

3 साल में 627 आतंकी ढेर
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 2017 से 2019 के बीच 1550 आतंकी घटनाएं हुईं। इनमें 627 आतंकी ढेर किए गए। वहीं, 251 सुरक्षाबल शहीद हुए हैं, जबकि 118 नागरिक भी मारे गए हैं। 

Share this article
click me!