भारतीय सेना ने जारी किया पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट करने का वीडियो, दी बड़ी चेतावनी

Published : May 09, 2025, 08:58 AM ISTUpdated : May 09, 2025, 09:57 AM IST
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन गिराने का वीडियो साझा किया

सार

Indian Army shares glimpse of neutralising Pakistani drone: भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से हुए कई ड्रोन हमलों और सीजफायर उल्लंघनों को सफलतापूर्वक रोक दिया गया।

Indian Army shares glimpse of neutralising Pakistani drone: भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि 8 और 9 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला करने और सीजफायर तोड़ने की कई कोशिशें कीं। लेकिन सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया और जोरदार जवाब भी दिया। सेना की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और हथियारों से हमला किया, साथ ही जम्मू-कश्मीर में LOC पर कई बार गोलीबारी की।

सेना ने शेयर किया वीडियो

सेना ने इस बयान के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। बयान के अंत में सेना ने कहा, "भारतीय सेना देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दुश्मन की हर नापाक साजिश का जवाब पूरी ताकत के साथ दिया जाएगा।"

 

 

50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सेना ने मार गिराए

आज सुबह एएनआई द्वारा दिए गए सूत्रों के हवाले से बताया गया कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सेना ने मार गिराए। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सेना के ठिकानों को निशाना बनाने वाली कई हवाई हमलों की कोशिशों को नाकाम कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर एंटी-ड्रोन ऑपरेशन चलाया और सीमा पार से भेजे गए 50 से अधिक ड्रोन को नष्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें: "हम बीच में नहीं आएंगे..." भारत-पाक तनाव पर अमेरिका का बड़ा बयान, JD Vance का दो टूक संदेश

पहलगाम में किया था आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने एक बड़ा आतंकी हमला किया था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। स हमले के बाद भारत ने कड़ा जवाब देते हुए सीमा पार मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। बुधवार सुबह भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें बहावलपुर भी शामिल है, जो जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन का गढ़ माना जाता है।

 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे