अरुणाचल क्षेत्र से इंडियन आर्मी के दो जवान लापता, दो सप्ताह पहले अचानक से गायब हो गए थे दोनों सैनिक

Published : Jun 12, 2022, 05:42 PM IST
अरुणाचल क्षेत्र से इंडियन आर्मी के दो जवान लापता, दो सप्ताह पहले अचानक से गायब हो गए थे दोनों सैनिक

सार

Indian Army jawans missing 28 मई से दोनों जवान लापता हैं। यह भी माना जा रहा है कि दोनों जवान चौकी के पास बहने वाली नदी की तेज धारा में गिर गए।

नई दिल्ली। करीब दो सप्ताह से गायब भारतीय सेना के दो जवानों का अभी तक पता नहीं चल सका है। दोनों जवान अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के फॉरवर्ड क्षेत्र में तैनात थे। 28 मई से दोनों जवान लापता हैं। यह भी माना जा रहा है कि दोनों जवान चौकी के पास बहने वाली नदी की तेज धारा में गिर गए।

अंजॉ की फॉरवर्ड चौकी पर थे दोनों तैनात

अरुणाचल प्रदेश में गायब दोनों जवानों, नायक प्रकाश सिंह व लांस नायक हरेंद्र सिंह को खोजने के लिए सेना लगातार प्रयासरत है। हवाई टोही विमान और ट्रैकर कुत्तों सहित कई टीम दोनों जवानों को ढूंढ़ने के लिए लगाई गई हैं। पिछले दो सप्ताह से तलाशी अभियान जारी है। सेना ने घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बुलाई है।

घरवालों को बताया गया

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले दोनों जवानों के परिजनों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना दे दी गई है और उन्हें लगातार अपडेट किया जा रहा है।
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?