तटरक्षक दल के डायरेक्टर जनरल राकेश पाल का हार्ट अटैक से चेन्नई में निधन

Published : Aug 18, 2024, 09:40 PM ISTUpdated : Aug 19, 2024, 02:06 AM IST
Rakesh Pal Coast Guard DG

सार

भारतीय तटरक्षक बल के प्रमुख राकेश पाल का रविवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। पाल ने एक साल पहले ही भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला था।

ICG DG Rakesh Pal demise due to Heart Attack: भारतीय तटरक्षक बल के डायरेक्टर जनरल राकेश पाल का रविवार को चेन्नई में निधन हो गया। पाल का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोस्ट गार्ड प्रमुख के निधन पर शोक जताया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी। वह आईसीजी के 25वें डायरेक्टर जनरल के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे।

एक साल पहले ही बने थे महानिदेशक

राकेश पाल एक साल पहले ही तटरक्षक बल के डीजी बनाए गए थे। उन्होंने 19 जुलाई 2023 को भारतीय कोस्ट गार्ड के 25वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था।

राजनाथ सिंह से मिलना था लेकिन बेचैनी की वजह से अस्पताल पहुंचे

आईसीजी अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनको एक कार्यक्रम में मिलना था। लेकिन रविवार को दिन में अचानक बेचैनी होने की शिकायत के बाद राजीव गांधी जनरल हास्पिटल में एडमिट कराया गया था।

रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

आईसीजी प्रमुख राकेश पाल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने श्रद्धांजलि दी। राजनाथ सिंह, चेन्नई में डीएमके नेता पूर्व सीएम एम.करुणानिधि की जन्म शताब्दी पर एक स्मारक सिक्का जारी करने के लिए पहुंचे थे। समारोह को तमिलनाडु सरकार ने आयोजित किया था।

रक्षा मंत्री ने डीजी राकेश पाल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा: आज चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के महानिदेशक राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ। वह एक योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, जिनके नेतृत्व में आईसीजी भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

34 साल का शानदार करियर

राकेश पाल ने अपने 34 साल से अधिक के करियर में कोस्ट गार्ड के विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्होंने, तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के कमांडर, उप महानिदेशक (नीति और योजना) और दिल्ली में तटरक्षक मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक पद को संभाला। उन्होंने तटरक्षक मुख्यालय में निदेशक (इंफ्रा और वर्क्स) और प्रधान निदेशक (प्रशासन) जैसे कई प्रतिष्ठित स्टाफ पदों पर भी कार्य किया। उन्होंने समर्थ, विजित, सुचेता कृपलानी, अहिल्याबाई और सी-03 जैसे आईसीजी जहाजों की सभी श्रेणियों की कमान भी संभाली थी। इसके अलावा गुजरात के दो तटरक्षक ठिकानों - ओखा और वडिनार की भी कमान संभाली थी। फरवरी 2022 में उन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पद पर प्रमोट किया गया था। उनकी देखरेख में तटरक्षक ने कई बड़े ऑपरेशन और अभ्यास किए, जिनमें करोड़ों रुपये के ड्रग्स और नशीले पदार्थों और सोने की जब्ती शामिल है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस की तुष्टीकरण राजनीति ने गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को न्याय से किया वंचित

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना