डॉक्टर रेप-मर्डर: पीड़िता के पिता ने सुरक्षा चूक पर कॉलेज को ठहराया जिम्मेदार

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद पीड़िता के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वर्कप्लेस पर सुरक्षा सुनिश्चित करना अस्पताल की ज़िम्मेदारी थी, जिसमें वे विफल रहे हैं।

RG Kar Medical College security lapse: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में परिजन का गुस्सा फूट पड़ा है। पीड़िता डॉक्टर के पिता ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि वर्कस्पेस पर सुरक्षा सुनिश्चित करना अस्पताल प्रबंधन का काम था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। उनको कॉलेज के अधिकारियों पर भरोसा था कि वे उनकी बेटी को सुरक्षित रखेंगे। दुनिया के किसी भी प्रोफेशन में वर्कप्लेस की सुरक्षा प्रोफेशनल तरीके से की जाती है लेकिन कोलकाता मेडिकल कॉलेज प्रशासन विफल रहा। बेटी संग वारदात के लिए कॉलेज प्रशासन भी जिम्मेदार है।

बेटी को जीविका कमाने के लिए भेजा था

Latest Videos

मृत डॉक्टर के शोक संतप्त परिजन वारदात की भयावहता को याद करते हुए परेशान हो उठते हैं। उसके पिता ने कहा: मैंने अपनी बेटी को जीविका कमाने और लोगों की सेवा करने के लिए जिस जगह भेजा था, उन्होंने उसकी सुरक्षा नहीं की। यह बहुत दुखद है। हम अपनी बेटियों को स्कूल, कॉलेज भेजते हैं। एक बार जब वे गेट में प्रवेश कर जाती हैं तो हमें नहीं पता होता कि उनके साथ कैसा व्यवहार होगा, उनके साथ क्या होगा। जिस अस्पताल में वह काम करती थी, वहां भी यही स्थिति थी। वह वहां अकेली थी। यह असंभव है कि केवल एक ही संदिग्ध शामिल हो। और भी संदिग्ध फरार हैं।

ट्रेनी डॉक्टर की रेप व हत्या से आक्रोश

आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में हुई वारदात से पूरे देश में सनसनी मच गई। देशभर के डॉक्टर्स ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा की मांग की है। उधर, कोलकाता पुलिस ने वारदात वाले दिन ही संजय राय नामक एक सिविक वालंटियर को अरेस्ट किया। संजय पर रेप व हत्या का आरोप है। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें:

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर: गलत सूचना फैलाने के आरोप में TMC सांसद को समन

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य