डॉक्टर रेप-मर्डर: पीड़िता के पिता ने सुरक्षा चूक पर कॉलेज को ठहराया जिम्मेदार

Published : Aug 18, 2024, 09:00 PM ISTUpdated : Aug 19, 2024, 12:28 AM IST
RG Kar Medical College Kolkata

सार

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के बाद पीड़िता के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वर्कप्लेस पर सुरक्षा सुनिश्चित करना अस्पताल की ज़िम्मेदारी थी, जिसमें वे विफल रहे हैं।

RG Kar Medical College security lapse: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर मामले में परिजन का गुस्सा फूट पड़ा है। पीड़िता डॉक्टर के पिता ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि वर्कस्पेस पर सुरक्षा सुनिश्चित करना अस्पताल प्रबंधन का काम था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। उनको कॉलेज के अधिकारियों पर भरोसा था कि वे उनकी बेटी को सुरक्षित रखेंगे। दुनिया के किसी भी प्रोफेशन में वर्कप्लेस की सुरक्षा प्रोफेशनल तरीके से की जाती है लेकिन कोलकाता मेडिकल कॉलेज प्रशासन विफल रहा। बेटी संग वारदात के लिए कॉलेज प्रशासन भी जिम्मेदार है।

बेटी को जीविका कमाने के लिए भेजा था

मृत डॉक्टर के शोक संतप्त परिजन वारदात की भयावहता को याद करते हुए परेशान हो उठते हैं। उसके पिता ने कहा: मैंने अपनी बेटी को जीविका कमाने और लोगों की सेवा करने के लिए जिस जगह भेजा था, उन्होंने उसकी सुरक्षा नहीं की। यह बहुत दुखद है। हम अपनी बेटियों को स्कूल, कॉलेज भेजते हैं। एक बार जब वे गेट में प्रवेश कर जाती हैं तो हमें नहीं पता होता कि उनके साथ कैसा व्यवहार होगा, उनके साथ क्या होगा। जिस अस्पताल में वह काम करती थी, वहां भी यही स्थिति थी। वह वहां अकेली थी। यह असंभव है कि केवल एक ही संदिग्ध शामिल हो। और भी संदिग्ध फरार हैं।

ट्रेनी डॉक्टर की रेप व हत्या से आक्रोश

आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में हुई वारदात से पूरे देश में सनसनी मच गई। देशभर के डॉक्टर्स ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा की मांग की है। उधर, कोलकाता पुलिस ने वारदात वाले दिन ही संजय राय नामक एक सिविक वालंटियर को अरेस्ट किया। संजय पर रेप व हत्या का आरोप है। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें:

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर: गलत सूचना फैलाने के आरोप में TMC सांसद को समन

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना