सार

सांसद सुखेंदु शेखर रे को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के बारे में कथित तौर पर गलत सूचना फैलाने के लिए तलब किया है।

Trainee Doctor rape-murder case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व मर्डर मामले में गलत सूचनाएं भी जमकर प्रसारित हो रही हैं। कोलकाता पुलिस ने मिस-इंफार्मेशन के आरोप में टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे को तलब किया है। पुलिस का दावा है कि सांसद ने यह दावा किया था कि पीड़िता का शव मिलने के तीन दिन बाद घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड भेजा गया था। 9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था।

कोलकाता पुलिस ने सांसद के बयान को किया खारिज

सांसद सुखेंदु शेखर रे को समन जारी करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने बताया कि टीएमसी सांसद ने गलत सूचना प्रसारित की है। यह सूचना कि ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के तीन दिन बाद डॉग स्क्वायड भेजा गया था, पूरी तरह से गलत है। 9 अगस्त को दो बार और फिर 12 अगस्त को खोजी कुत्ता भेजा गया था। गलत सूचना देने पर सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को नोटिस भेजा गया है।

बीजेपी की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी को भी नोटिस

पुलिस ने अभिनेता से राजनेता बनीं बीजेपी की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी के अलावा दो डॉक्टरों कुणाल सरकार व सुवर्णो गोस्वामी को भी गलत सूचना प्रसारित करने के आरोप में नोटिस भेजा है।

जांच पर भी रे ने उठाया है सवाल

सुखेंदु शेखर रे ने ट्रेनी डॉक्टर मामले में चल रही जांच पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.संदीप घोष व कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की है।

टीएमसी सांसद ने लिखा: सीबीआई को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए। पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर से हिरासत में पूछताछ जरूरी है, ताकि पता चल सके कि किसने और क्यों आत्महत्या की कहानी गढ़ी। हॉल की दीवार क्यों गिराई गई, रॉय को इतना शक्तिशाली बनाने के लिए किसने संरक्षण दिया, 3 दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया। ऐसे सैकड़ों सवाल हैं। उन्हें बोलने दीजिए।

टीएमसी नेता ने अपने ही सांसद की मांग को किया खारिज

कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ को लेकर टीएमसी में ही विरोध है। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि मैं भी आरजी कर मामले में न्याय की मांग करता हूं लेकिन कमिश्नर को हिरासत में लेने की मांग का विरोध करता हूं। जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। व्यक्तिगत रूप से, सीपी अपना काम कर रहे थे और जांच सकारात्मक दिशा में थी। इस तरह की पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है, वह भी मेरे वरिष्ठ नेता की ओर से।

ट्रेनी डॉक्टर की रेप व हत्या से आक्रोश

दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। ट्रेनी डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में हुई वारदात से पूरे देश में सनसनी मच गई। देशभर के डॉक्टर्स ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सुरक्षा की मांग की है। उधर, कोलकाता पुलिस ने वारदात वाले दिन ही संजय राय नामक एक सिविक वालंटियर को अरेस्ट किया। संजय पर रेप व हत्या का आरोप है। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें:

ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: IMA ने पीएम मोदी को लेटर लिख किए 5 डिमांड