अफगानिस्तान में भारत के सीनियर राजनयिक विनेश कालरा का कोरोना से निधन, काबुल के अस्पताल में थे भर्ती

कोरोना संक्रमण ने भारत के एक राजनयिक को छीन लिया। अफगानिस्तान में भारत के सीनियर राजनयिक विनेश कालरा का काबुल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। संक्रमित होने के बाद से उनका इलाज चल रहा था। कोरोना से किसी राजनयिक (diplomat) की मौत का यह पहला मामला बताया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2021 7:04 AM IST

काबुल, अफगानिस्तान. अफगानिस्तान में भारत के सीनियर राजनयिक विनेश कालरा का कोरोना से निधन हो गया। वे पिछले दिनों संक्रमित हो गए थे। इसके बाद से काबुल के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कालरा मजारे शरीफ में भारत के कौंसिल जनरल के तौर पर तैनात थे। कोरोना से किसी राजनयिक की मौत का यह पहला मामला बताया जा रहा है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने विनेश कालरा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि विनेश एक समर्पित सहयोगी थे। उनका जाना बहुत दु:खद है। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।  विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि उन्होंने एक निष्ठावान अधिकारी खो दिया। विनेश कालरा के निधन पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी शोक जताया है। बता दें कि 2008 में भारतीय विदेश सेवा में आए विनेश कालरा बतौर राजनयिक मस्कट, ओमान, दक्षिण अफ्रीका और चीन सहित कई देशों में तैनात रहे।

Latest Videos

 

  

Share this article
click me!

Latest Videos

CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts