भारत में Single-dose Sputnik Light कोरोना वैक्सीन को मंजूरी, DCGI ने देश में अप्रूव किया नौंवा वैक्सीन

स्पुतनिक लाइट को पहले ही 30 से अधिक देशों में अधिकृत किया जा चुका है। आरडीआईएफ ने कहा है कि कई देशों में वास्तविक दुनिया के आंकड़ों से पता चला है कि स्पुतनिक लाइट एक सुरक्षित और प्रभावी टीका है जब इसे स्टैंडअलोन आधार पर और बूस्टर के रूप में उपयोग किया जाता है।

नई दिल्ली। भारत में सिंगल डोज स्पुतनिक लाइट (Single-dose Sputnik Light) कोविड वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी (emergency use approval) मिल गई है। डीसीजीआई (DCGI) ने इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडाविया (Dr.Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर बताया कि ड्रग रेगुलेटर DCGI (ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया) ने भारत में सिंगल-डोज़ स्पुतनिक लाइट COVID-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है।

उन्होंने कहा कि सिंगल डोज वाले टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी से कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को बढ़ावा मिलेगा। डॉ. मंडाविया ने बताया कि यह देश में 9वां COVID19 वैक्सीन है। यह महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा। स्पुतनिक लाइट पुनः संयोजक मानव एडेनोवायरस सीरोटाइप संख्या 26 (स्पुतनिक वी का पहला घटक) पर आधारित है।

Latest Videos

पिछले साल मई में रूस में सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी

रूस में स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले साल मई में अपने कोरोनावायरस वैक्सीन के एक-शॉट स्पुतनिक लाइट संस्करण को उपयोग के लिए अधिकृत किया था। वैक्सीन डेवलपर रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के अनुसार, स्पुतनिक लाइट का एक शॉट वैक्सीनेशन प्रशासन में आसानी प्रदान करता है और बूस्टर शॉट के रूप में उपयोग किए जाने पर अन्य टीकों की प्रभावकारिता और अवधि को बढ़ाने में मदद करता है। 

30 से अधिक देशों में हो रहा है इस्तेमाल

स्पुतनिक लाइट को पहले ही 30 से अधिक देशों में अधिकृत किया जा चुका है। आरडीआईएफ ने कहा है कि कई देशों में वास्तविक दुनिया के आंकड़ों से पता चला है कि स्पुतनिक लाइट एक सुरक्षित और प्रभावी टीका है जब इसे स्टैंडअलोन आधार पर और बूस्टर के रूप में उपयोग किया जाता है।

अध्ययन क्या दिखाते हैं?

गमलेया सेंटर के एक प्रारंभिक अध्ययन में पाया गया है कि स्पुतनिक लाइट ने टीकाकरण के 2-3 महीने बाद सेरा पर आधारित ओमाइक्रोन के खिलाफ वायरस-निष्प्रभावी गतिविधि को काफी बढ़ा दिया है, जिसमें 100 प्रतिशत व्यक्तियों ने इस प्रकार के खिलाफ तटस्थ एंटीबॉडी विकसित करने वाले बूस्टर के रूप में स्पुतनिक लाइट के साथ टीकाकरण किया है।

कंपनी ने कहा कि ओमिक्रॉन के खिलाफ टीकों की प्रभावकारिता को मजबूत करने के लिए स्पुतनिक लाइट बूस्टर बेहतर साबित होगा। स्पुतनिक लाइट के बढ़ावा देने से संयुक्त डेल्टा और ओमाइक्रोन चुनौती के आलोक में कई टीकों की तेजी से घटती प्रभावकारिता को मजबूत और लंबा किया जा सकता है।

आरडीआईएफ ने कहा कि अर्जेंटीना में स्पुतनिक लाइट और एस्ट्राजेनेका, सिनोफार्म, मॉडर्न और कैन्सिनो द्वारा निर्मित टीकों के संयोजन पर एक अध्ययन से पता चला है कि स्पुतनिक लाइट एक प्रभावी यूनिवर्सल बूस्टर है।

यह भी पढ़ें:

COVID-19 के दौरान स्कूल में बच्चों को हेल्थ रिस्क सबसे कम, बंद करने का निर्णय अवैज्ञानिक: World Bank रिपोर्ट

जब Royal फैमिली के इस राजकुमार को लगा था अपनी प्रेमिका का हाथ मांगने में डर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna