भारत की अर्थव्यवस्था मार्च तिमाही में 7.8 प्रतिशत बढ़ी, पीएम मोदी ने कहा-अभी तो यह ट्रेलर है...

रिलीज किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश की इकोनॉमी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत बढ़ने से वार्षिक वृद्धि दर बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई है।

Indian Economy growth: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के एक दिन पहले भारत की अर्थव्यवस्था ग्रोथ के आंकड़े जारी किए गए हैं। मार्च तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत बढ़ी है। रिलीज किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश की इकोनॉमी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत बढ़ने से वार्षिक वृद्धि दर बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था की बढ़ोतरी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतवासियों को बधाई दी है।

पीएम बोले अभी ये ट्रेलर है...

Latest Videos

कन्याकुमारी में 1 जून तक प्रवास कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 2023-24 के लिए चौथी तिमाही के जीडीपी वृद्धि के आंकड़े हमारी अर्थव्यवस्था में मजबूत गति को दर्शाते हैं। यह आगे और भी तेज होने वाली है। हमारे देश के मेहनती लोगों की बदौलत, वर्ष 2023-24 के लिए 8.2% की वृद्धि इस बात का उदाहरण है कि भारत वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। जैसा कि मैंने कहा, यह आने वाली चीजों का सिर्फ एक ट्रेलर है।

 

 

कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं सांख्यिकी मंत्रालय के अधीन एनएसओ ने अर्थव्यवस्था संबंधी आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, मार्च तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत बढ़ी है। देश की इकोनॉमी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत बढ़ने से वार्षिक वृद्धि दर बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई है। पिछले साल इसी तिमाही में यह ग्रोथ 6.2 प्रतिशत था। 

विदेशी मुद्रा भंडार दो बिलियन डालर कम

आंकड़ों के अनुसार, 24 मई के खत्म हुए सप्ताह में भारत का विदेश मुद्रा भंडार 648 बिलियन डालर रहा। यह उसके पिछले सप्ताह से दो बिलियन डालर की गिरावट है। सांख्यिकी कार्यालय ने यह भी बताया कि इनडायरेक्ट टैक्स और सब्सिडी को छोड़कर ग्रॉस वैल्यू एडेड में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

यह भी पढ़ें:

अर्थव्यवस्था वृद्धि रिपोर्ट के बाद राजीव चंद्रशेखर ने रघुराम राजन और राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर कही बड़ी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina