Video: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की लगाई क्लास, कहा- 'धमकाने वाले 4.5 अरब डॉलर नहीं देते''

भारत ने संकट के समय में मालदीव को 4.5 अरब डॉलर की मदद पहुंचाई थी। इसके अलावा कोरोना जैसे मुश्किल समय में भारत ने जीवन रक्षक टीकों की खेप उपमहाद्वीप देश में भेजा था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में एक पुस्तक लॉन्च कार्यक्रम के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मूइज्जू की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने मूइज्जू की आलोचना करते हुए कहा कि कभी भी धमकाने वाले पड़ोसी देशों को मदद नहीं पहुंचाते हैं। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि मालदीव के राष्ट्रपति मूइज्जू ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत हमें धमका रहा और वो ऐसा नहीं करें। भारत ने संकट के समय में मालदीव को  4.5 अरब डॉलर की मदद पहुंचाई थी। इसके अलावा कोरोना जैसे मुश्किल समय में भारत ने जीवन रक्षक टीकों की खेप उपमहाद्वीप देश में भेजा था।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों में सकारात्मक बदलावों पर जोर दिया. उन्होंने ऐसे उदाहरणों की ओर इशारा किया जहां भारत ने विभिन्न मांगों के जवाब में सहायता, टीके प्रदान कर चुका है।उन्होंने जोर देकर कहा कि ये कार्रवाइयां संकट के समय में अपने पड़ोसियों की सहायता करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, जो भारत की एक धमकाने वाली धारणा के विपरीत है।

Latest Videos

 

 

एस जयशंकर ने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों पर की चर्चा

विदेश मंत्री ने भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच कनेक्टिविटी और सहयोग में प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सहयोग की सकारात्मक कहानी को चित्रित करते हुए लोगों की बढ़ती मात्रा, व्यापार और निवेश पर प्रकाश डाला। जयशंकर ने विशेष रूप से नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और यहां तक ​​कि मालदीव के साथ सकारात्मक संबंधों का उल्लेख किया। 

जयशंकर की टिप्पणियां मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के पिछले बयान के जवाब में आई हैं, जिन्होंने कहा था कि एक छोटा राष्ट्र होने के नाते दूसरों को मालदीव को धमकाने का लाइसेंस नहीं मिलता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के संबंध में मालदीव के राजनेताओं की अपमानजनक टिप्पणियों के कारण भारत और मालदीव के बीच तनाव के बीच मुइज्जू की टिप्पणी सामने आई थी।

ये भी पढ़ें: BREAKING: सनातन धर्म पर विवादित बोल के लिए सुप्रीम कोर्ट ने स्टालिन को लगाई फटकार, कहा- मंत्री हैं, पता होना चाहिए अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk