'कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे पंजाब के CM भगवंत मान', INC नेता नवजोत सिंह सिद्धू का दावा

Published : Mar 08, 2024, 07:01 AM ISTUpdated : Mar 08, 2024, 01:32 PM IST
Navjot Singh Sidhu

सार

हाल ही में मीडिया को इंटरव्यू देते हुए नवजोत सिंह सिंद्धू से बीजेपी में दोबारा से शामिल होने वाले अफवाहों से जुड़े सवाल किए गए। उनसे पूछा गया गया कि क्या बीजेपी पार्टी ने उनसे संपर्क किया है।

नवजोत सिंह सिद्धू। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर दावा किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भगवंत मान ने एक बार उनसे देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह का ये दावा उनके आने वाले समय के राजनीतिक भविष्य और भारतीय जनता पार्टी (BJP)के कथित दृष्टिकोण के बारे में चल रही अटकलों के बीच आया है।

हाल ही में मीडिया को इंटरव्यू देते हुए नवजोत सिंह सिंद्धू से बीजेपी में दोबारा से शामिल होने वाले अफवाहों से जुड़े सवाल किए गए। उनसे पूछा गया गया कि क्या बीजेपी पार्टी ने उनसे संपर्क किया है। इस पर सिद्धू ने दावा किया कि मैं आपको एक बात बता सकता हूं कि किसने (मुझसे) संपर्क किया था। भगवंत मान साहब मेरे पास आए थे। अगर वह बताएंगे तो मैं उन्हें वह जगह भी बताऊंगा (जहां वे मिले थे)।''

सिद्धू के दावों पर भगवंत मानकी ओर प्रतिक्रिया नहीं

कांग्रेस नेता ने इंटरव्यू में कहा, "उन्होंने (भगवंत मान) मुझसे कहा कि पाजी अगर मैं उन्हें कांग्रेस में शामिल करा दूं तो मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं।उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी में आ जाएं, फिर भी वह मेरे डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं।" सिद्धू ने कांग्रेस नेतृत्व विशेषकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के प्रति अपनी वफादारी पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने उनकी कथित बातचीत के दौरान मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। 

सिद्धू ने कहा कि उन्होंने मान से कहा कि अगर वह चाहें तो कांग्रेस में शामिल होने के लिए उनका स्वागत है और उन्हें दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से बात करनी चाहिए। हालांकि, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने स्पष्ट किया कि बातचीत इस बिंदु से आगे नहीं बढ़ी, यह दर्शाता है कि उनके और मान के बीच आगे कोई चर्चा या बातचीत नहीं हुई। हालांकि, सिद्धू के दावों पर मान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

ये भी पढ़ें: 500 रुपये के लिए जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी करने वाले युवक की कहानी, जानिए प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ऐसा क्या कहा कि वीडियो हुआ वायरल

PREV

Recommended Stories

12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक
लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट