यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अगले तीन दिनों में 26 फ्लाइट्स, Kyiv से सारे भारतीय निकाले गए

विदेश सचिव ने कहा कि जब हमने अपनी पहली एडवाइजरी जारी की थी, उस समय यूक्रेन में अनुमानित रूप से 20,000 भारतीय छात्र थे। उन्होंने बताया कि उस संख्या से लगभग 12,000 लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं। 

नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए अगले तीन दिनों में 26 फ्लाइट्स भेजी जाएंगी। यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें से हजार के आसपास स्टूडेंट्स को स्पेशल फ्लाइट्स से वापस लाया जा चुका है। मंगलवार को एक मिसाइल स्ट्राइक में कर्नाटक के रहने वाले एमबीबीएस स्टूडेंट की जान चली गई। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने दावा किया है कि कीव में कोई भी भारतीय नहीं है, वहां से सभी को निकाला जा चुका है।

बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से लाए जाएंगे स्टूडेंट्स

Latest Videos

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि अगले 3 दिनों में, बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा भारतीय नागरिकों को लाने के लिए 26 उड़ानें निर्धारित की गई हैं। पोलैंड और स्लोवाक गणराज्य के हवाई अड्डों का भी उपयोग किया जाएगा। 

मंत्रालय का दावा 60 प्रतिशत छात्र निकाले गए

विदेश सचिव ने कहा कि जब हमने अपनी पहली एडवाइजरी जारी की थी, उस समय यूक्रेन में अनुमानित रूप से 20,000 भारतीय छात्र थे। उन्होंने बताया कि उस संख्या से लगभग 12,000 लोग यूक्रेन छोड़ चुके हैं। यह यूक्रेन में रह रहे भारतीयों नागरिकों की संख्या के करीब 60 प्रतिशत है।

पश्चिम की ओर जाने की दी जा रही है सलाह

श्रृंगला ने कहा कि कीव में हमारे सभी नागरिकों को पश्चिमी भागों में जाने और वहां से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। वे हंगरी, स्लोवाकिया, रोमानिया, पोलैंड और मोल्दोवा की ओर जा सकते हैं। 7700 नागरिक इन मार्गों से निकल चुके हैं, 2000 वापस आ गए हैं और 4000-5000 विमान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

खारकीव में हुए हवाई हमले में एक भारतीय छात्र की मौत 

मंगलवार को खारकीव में हुए हवाई हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा है। नवीन शेखरप्पा (22) कर्नाटक का मूल निवासी था। यूक्रेन में वह आर्किटेक्टोरा बेकातोवा में रह रहा था। वह खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kharkiv National Medical University) से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हमले में उसकी मौत की पुष्टि की है। नवीन शेखरप्पा फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स थे। 

भारतीय छात्रों को तुरंत कीव छोड़ने के आदेश 

लगातार हो रहे हमलों के बीच आज ही यूक्रेन के भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों को तुरंत कीव छोड़ने की सलाह दी थी। इस बीच खारकीव में भी जबरदस्त गोलीबारी शुरू हो गई। रूस ने खारकीव के मुख्यालय में मिसाइलों से हमला किया। इस हमले में तमाम इमारतें तहस-नहस हो गई हैं। खारकीव शहर पर रूस ने रविवार को कब्जा कर लिया था। कीव पर नियंत्रण के लिए रूस ने सबसे बड़ी सैन्य टीम भेजी है। इनका काफिला करीब 64 किमी लंबा है। इधर, हमलों के बीच यूट्यूब - YouTube ने यूरोप में रूसी चैनल RT, स्पुतनिक को ब्लॉक कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद UNSC ने UNGA में स्पेशल इमरजेंसी मीटिंग, 4 दशक में पहली बार बुलाई बैठक

रूस की बमबारी के बीच यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने सहयोगियों संग वीडियो बनाया, बोले-हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar