मोजिला-क्रोम यूजर्स के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट, हैकर्स से बचने के लिए अभी करें ये काम

Published : Oct 21, 2025, 09:57 AM IST
Cybersecurity Alert

सार

Cybersecurity Alert: भारत में साइबर सुरक्षा को लेकर चेतावनी जारी हुई है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स यूजर्स के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।

Cybersecurity Alert: भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने देश में गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है। इन ब्राउजरों में कई गंभीर कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका फायदा हैकर उठा सकते हैं और यूजर्स का डेटा चुरा सकते हैं या सिस्टम को क्रैश कर सकते हैं। गूगल क्रोम में मिली कमजोरियां खासकर उन लोगों के लिए जोखिम भरी हैं जो Chrome OS या ChromeOS Flex इस्तेमाल करते हैं। वहीं, मोजिला फायरफॉक्स की कमजोरियां उन लोगों के लिए खतरनाक हो सकती हैं जो Firefox का बेस ब्राउजर, ESR वर्शन या Thunderbird इस्तेमाल करते हैं।

वेब के जरिए हमला कर सकता है हैकर

गूगल क्रोम में मिली कमजोरी Video, Sync और WebGPU जैसी सेवाओं में हीप बफर ओवरफ्लो के कारण है। आसान भाषा में इसका मतलब यह है कि कोई दूर बैठा हैकर वेब के जरिए हमला कर सकता है। इसके लिए उसे बस आपको किसी खास तैयार की गई वेबसाइट पर ले जाकर एक बार क्लिक करवा देना होगा। उसी एक क्लिक से हैकर आपके ब्राउजर या कंप्यूटर में एंट्री कर सकता है और आपका डेटा चुरा सकता है या सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: देशभर में दीवाली की धूम! श्रीनगर के लाल चौक पर जले 25 हजार दीये, दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा

हैकर्स से बचने के लिए अभी करें ये काम

अगर आपका ब्राउजर पुराना है तो तुरंत अपडेट करें। सुरक्षित रहने के आसान उपाय कुछ ऐसा है:

तुरंत अपना गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स अपडेट कर लें ।

ब्राउजर को ऑटो-अपडेट पर सेट कर दें, ताकि भविष्य में अपडेट अपने आप हो जाए।

संदेहजनक लिंक या अंजान वेबसाइटों पर क्लिक न करें।

अपना सिस्टम और ब्राउजर रिस्टार्ट कर लें जब अपडेट लागू हो जाए।

अगर संभव हो तो एंटीवायरस चालू रखें और स्कैन करें।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया