Watch Video: दिल को छू रहा भारतीय एंबेसी का यह अंदाज...जानें कैसे दी नए साल की शुभकामनाएं

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने नए साल की शुभकामनाओं के लिए यूनिक तरह की प्लानिंग की और अंजाम दिया। इस बार भारतीय उच्चायोग ने भारत की अलग-अलग भाषाओं में शुभकामनाएं दी हैं।

 

Happy New Year 2024. ब्रिटेन के भारतीय उच्चायोग ने नए साल के लिए शानदार प्लानिंग की और नए अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए भारतीय उच्चायोग अलग-अलग भाषाओं में नए साल की शुभकामनाएं दी, जो लोगों के दिलों को छू रहा है। लंदन के भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। उच्चायोग के अधिकारी विक्रम डोरास्वामी ने वीडियो मैसेज के माध्यम से नए साल की शुभकामनाएं दी और साथी अधिकारियों ने उन्हें फॉलो किया।

पिछले साल हुई थी प्लानिंग

Latest Videos

भारतीय उच्चायोग के अधिकारी ने बताया कि पिछले साल ही हमारे साथियों ने भारतीय भाषाओं की समृद्ध संस्कृति दर्शाने की योजना बनाई। यही वजह है कि हमने अपनी-अपनी मातृभाषा में नए साल की शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। भारतीय मिशन ने 2024 के लिए अलग तरह की योजना बनाई है। डोरास्वामी ने कहा कि हम अलग-अलग मातृभाषा में नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं, ताकि हमारी समृद्ध विरासत और संस्कृति की जानकारी मिल सके।

 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय मिशन के अधिकारी अपनी मातृभाषा में हैप्पी न्यू ईयर बोल रह हैं। हर अधिकारी को अलग-अलग भाषा असाइन की गई थी और सभी ने इसका पालन किया। डोरास्वामी ने असमिया भाषा में नए साल की शुभकामना देकर इसकी शुरूआत की। अनेकता में एकता की भावना से लबरेज इस वीडियो मैसेज को खूब सराहना मिल रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया है, जिसे बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। भारतीयों के अलावा अन्य लोग भी इस प्लानिंग की जमकर सराहनाा कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लव इट, जय हिंद।

यह भी पढ़ें

न्यू ईयर पर बेंगलुरू के फीनिक्स मॉल को झटका, 15 जनवरी तक बंद रखने का दिया आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा