कोरोना और चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार नौसेना, नेवी चीफ ने कहा- 24 घंटे दुश्मन पर नजर

Published : Dec 03, 2020, 02:42 PM IST
कोरोना और चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार नौसेना, नेवी चीफ ने कहा-  24 घंटे दुश्मन पर नजर

सार

इंडियन नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने बुधवार को कहा कि नौसेना कोरोवायरस महामारी और चीन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, हमने सेना और वायु सेना की आवश्यकता पर विभिन्न स्थानों पर पी -8आई विमान तैनात किए हैं। इसके अलावा हमने उत्तरी सीमाओं पर हेरोन निगरानी ड्रोन तैनात किए हैं।

नई दिल्ली. इंडियन नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने बुधवार को कहा कि नौसेना कोरोवायरस महामारी और चीन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, हमने सेना और वायु सेना की आवश्यकता पर विभिन्न स्थानों पर पी -8आई विमान तैनात किए हैं। इसके अलावा हमने उत्तरी सीमाओं पर हेरोन निगरानी ड्रोन तैनात किए हैं।

भारतीय सेना और वायु सेना में समन्वय और तालमेल
उन्होंने कहा, नौसेना की गतिविधियां भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के साथ निकट समन्वय और तालमेल में हैं। उन्होंने कहा कि 2008 से ही चीन के तीन वॉरशिप इंडियन ओशियन में हैं।

"मिग 29 का मलबा बरामद, पायलट की तलाश"
उन्होंने कहा, मिग 29 का अधिकांश मलबा बरामद किया गया। पायलट की आगे की सीट गायब है। सह-पायलट सुरक्षित है। लापता पायलट की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

"चीन के साथ 8 दौर की वार्ता हो चुकी है"
चीन के साथ मई में शुरू हुए गतिरोध का हल खोजने के लिए कोर कमांडर स्तर पर सैन्य वार्ता के आठ दौर हो चुके हैं लेकिन गतिरोध जारी है। 

एडमिरल कर्मबीर सिंह ने कहा कि नौसेना को मजबूत करने के लिए स्मेश-2000 राइफल और एंटी ड्रोन उपकरण खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नौसेना को मजबूत करने के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर काफी जरूरी है। उन्होंने कहा नौसेना के दो ड्रोन एक वक्त सर्विलांस पर लगे हैं। 24 घंटे दुश्मन पर निगरानी रखी जा रही है।

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम