Navy ने सख्त की निगहबानी: मर्चेंट शिप पर ड्रोन हमला के बाद नेवी टास्क फोर्स ने संभाली अरब सागर और गल्फ ऑफ एडन के सुरक्षा की कमान

Published : Dec 31, 2023, 03:41 PM IST
 MV Chem Pluto

सार

इंडियन नेवी ने कहा कि नेवल टास्क फोर्स की तैनाती समुद्र में सुरक्षा के लिए कर दी गई है।

Navy increased surveillance: भारतीय मर्चेंट नेवी शिप पर ड्रोन हमले के बाद भारतीय नौसेना ने सर्विलांस बढ़ा दी है। इंटरनेशनल शिपिंग लेन से गुजरने वाली मर्चेंट शिप्स पर कुछ दिनों से बढ़े हमले के बाद इंडियन नेवी ने यह कदम उठाया है। नेवी ने उत्तर और मध्य अरब सागर और गल्फ ऑफ एडन में निगरानी चुस्त कर दी है। इंडियन नेवी ने कहा कि नेवल टास्क फोर्स की तैनाती समुद्र में सुरक्षा के लिए कर दी गई है।

नेवी टास्क फोर्स हुआ तैनात

नौसेना ने बताया कि समुद्री सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए डेस्ट्रायर्स व फ्रिगेट्स के साथ नेवी टास्क फोर्स ग्रुप्स को तैनात किया गया है। नौसेना ने कहा कि वह हिंद महासागर में नए सुरक्षा खतरों की जांच के लिए कोस्टल गार्ड्स के साथ मिलकर काम कर रही है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा
ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!