
Navy increased surveillance: भारतीय मर्चेंट नेवी शिप पर ड्रोन हमले के बाद भारतीय नौसेना ने सर्विलांस बढ़ा दी है। इंटरनेशनल शिपिंग लेन से गुजरने वाली मर्चेंट शिप्स पर कुछ दिनों से बढ़े हमले के बाद इंडियन नेवी ने यह कदम उठाया है। नेवी ने उत्तर और मध्य अरब सागर और गल्फ ऑफ एडन में निगरानी चुस्त कर दी है। इंडियन नेवी ने कहा कि नेवल टास्क फोर्स की तैनाती समुद्र में सुरक्षा के लिए कर दी गई है।
नेवी टास्क फोर्स हुआ तैनात
नौसेना ने बताया कि समुद्री सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए डेस्ट्रायर्स व फ्रिगेट्स के साथ नेवी टास्क फोर्स ग्रुप्स को तैनात किया गया है। नौसेना ने कहा कि वह हिंद महासागर में नए सुरक्षा खतरों की जांच के लिए कोस्टल गार्ड्स के साथ मिलकर काम कर रही है।