अरब सागर में गिरा भारतीय नौसेना का मिग 29 K, एक पायलट का रेस्क्यू किया गया, दूसरा गायब-तलाश जारी

भारतीय नौसेना का मिग -29 K ट्रेनर विमान अरब सागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि दूसरा अभी लापता है। भारतीय नौसेना ने कहा कि मिग -29 K ट्रेनर विमान गुरुवार शाम करीब 5 बजे अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2020 3:43 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:21 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय नौसेना का मिग -29 K ट्रेनर विमान अरब सागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पायलट को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि दूसरा अभी लापता है। भारतीय नौसेना ने कहा कि मिग -29 K ट्रेनर विमान गुरुवार शाम करीब 5 बजे अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

फरवरी में गोवा में भी विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
इस साल फरवरी में एक भारतीय नौसेना का मिग विमान गोवा में एक रूटीन उड़ाने करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिग -29 K विमान गोवा के तट पर एक ट्रेनिंग का आयोजन कर रहा था। तब विमान लगभग 10.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान के पायलट को बचा लिया गया था।
 

Share this article
click me!