Railway Project: आज PM मोदी की गारंटी का फिर से दिखेगा कमाल! देश को देंगे 41 हजार करोड़ रेलवे परियोजनाओं की सौगात

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा। पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया जाएगा।

रेलवे परियोजनाएं। भारत में रेलवे के क्षेत्र में आए दिन नए-नए काम हो रहे हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी कि आज हमारे रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज दोपहर 12:30 बजे 2000  से अधिक और 41,000 करोड़ रुपये की रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाएं देश को समर्पित किये जायेंगे। 

उन्होंने लिखा कि यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा। पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने की भी बात की। आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने हर संबोधन में मोदी की गारंटी शब्द का इस्तेमाल करते हैं और वो इसे सही साबित करने की दिशा में काम करने की कोशिश करते हैं।

Latest Videos

 

 

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किए जाने वाले 553 रेलवे स्टेशनों में से योजना के चरण 2 के दौरान पुणे रेलवे डिवीजन में 10 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।  ये स्टेशन हैं  देहु रोड, चिंचवड़, हडपसर, उरुली, वाथर, लोनंद, सांगली, केडगांव, बारामती और कराड। इसके अतिरिक्त, पुणे रेलवे डिवीजन में 25 अलग-अलग स्थानों पर रोड-ओवरब्रिज (ROB) और रोड-अंडरब्रिज (RUB) का निर्माण किया जाएगा।

रेलवे परियोजनाओं की जानकारी

ये भी पढ़ें: Jama Masjid: दिल्ली के जामा मस्जिद को मिला 14वां नया इमाम , शाही इमाम अहमद बुखारी ने बेटे सैयद शाबान बुखारी का किया दस्तारबंदी

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts