Railway Project: आज PM मोदी की गारंटी का फिर से दिखेगा कमाल! देश को देंगे 41 हजार करोड़ रेलवे परियोजनाओं की सौगात

Published : Feb 26, 2024, 09:16 AM ISTUpdated : Feb 26, 2024, 09:26 AM IST
RAILWAY

सार

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा। पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया जाएगा।

रेलवे परियोजनाएं। भारत में रेलवे के क्षेत्र में आए दिन नए-नए काम हो रहे हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी कि आज हमारे रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज दोपहर 12:30 बजे 2000  से अधिक और 41,000 करोड़ रुपये की रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाएं देश को समर्पित किये जायेंगे। 

उन्होंने लिखा कि यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों का शिलान्यास किया जाएगा। पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने की भी बात की। आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने हर संबोधन में मोदी की गारंटी शब्द का इस्तेमाल करते हैं और वो इसे सही साबित करने की दिशा में काम करने की कोशिश करते हैं।

 

 

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किए जाने वाले 553 रेलवे स्टेशनों में से योजना के चरण 2 के दौरान पुणे रेलवे डिवीजन में 10 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।  ये स्टेशन हैं  देहु रोड, चिंचवड़, हडपसर, उरुली, वाथर, लोनंद, सांगली, केडगांव, बारामती और कराड। इसके अतिरिक्त, पुणे रेलवे डिवीजन में 25 अलग-अलग स्थानों पर रोड-ओवरब्रिज (ROB) और रोड-अंडरब्रिज (RUB) का निर्माण किया जाएगा।

रेलवे परियोजनाओं की जानकारी

  • पीएम मोदी अमृत भारत योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, जिसमें स्टेशनों पर छत प्लाजा और सिटी सेंटर विकसित करके सुविधाओं में सुधार करना शामिल है।
  • PTI के मुताबिक प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 1,500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे, जो 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशनों और समारोह स्थलों पर बनाया जाएगा।
  • 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले अमृत भारत स्टेशनों का पुनर्विकास ₹19,000 करोड़ से अधिक की लागत से किया जाएगा।
  • ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एकीकृत करते हुए 'सिटी सेंटर' के रूप में काम करेंगे। इनमें फ्लोर प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर-मॉडल कनेक्टिविटी, आधुनिक मुखौटा, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क और फूड कोर्ट जैसी आधुनिक यात्री सुविधाएं होंगी।
  • स्टेशनों को पर्यावरण और दिव्यांग-अनुकूल के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा और इन इमारतों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।
  • प्रधानमंत्री 1,500 ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। ये 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले होंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 21,520 करोड़ रुपये है।
  • इन परियोजनाओं से भीड़भाड़ कम होगी, सुरक्षा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रेल यात्रा की क्षमता और दक्षता में सुधार होगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने की नींव रखेंगे। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण में परियोजना की कीमत 295 करोड़ रुपये आंकी गई है।
  • मोदी उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे लगभग ₹385 करोड़ की लागत से पुनर्विकास किया गया है।

ये भी पढ़ें: Jama Masjid: दिल्ली के जामा मस्जिद को मिला 14वां नया इमाम , शाही इमाम अहमद बुखारी ने बेटे सैयद शाबान बुखारी का किया दस्तारबंदी

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग