
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप दौरे पर हैं। उनका यह तीन दिवसीय दौरा सोमवार से शुरू हुआ था। पहले दिन वह जर्मनी पहुंचे। यहां बर्लिन में उनका भव्य स्वागत हुआ। भारतीय समुदाय के लोगों ने इस दौरान कई आयोजन किए। प्रधानमंत्री ने इस दौरान करीब 37 साल पुरानी बात छेड़ते हुए कांग्रेस पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक बयान के जरिए दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, वह कौन सा पंजा था, जो 85 पैसे घिस देता था। सरकार एक रुपया भेजती थी और लोगों के पास पहुंचता था सिर्फ 15 पैसा। दरअसल, राजीव गांधी ने यह बयान 1985 में दिया था। उन्होंने यह बयान प्रधानमंत्री बनने के बाद ओडिशा के काला हांडी में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने बर्लिन में अचानक इस बयान को उठा लिया।
राजीव गांधी ने काला हांडी में दिया था बयान
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा, भविष्य में किसी प्रधानमंत्री को यह बात नहीं कहनी पड़ेगी कि एक रुपया भेजता हूं तो पहुंचता है सिर्फ 15 पैसा। तब दिवंगत राजीव गांधी ओडिशा के काला हांडी पहुंचे थे। यहां उन्होंने सूखा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही थी। तब उन्होंने कहा था कि जमीनी स्तर पर बहुत भ्रष्टाचार है।
लाभार्थियों को सीधे खाते में भेजी जा रही रकम
हालांकि, 37 साल पहले दिए गए बयान को लेकर दिवंगत राजीव गांधी पर भाजपा और तमाम राजनीतिक दल निशाना साधते रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बर्लिन में इस बयान का जिक्र करते हुए यह भी कहा, हमारी सरकार बीते 8 साल में 22 लाख करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए लाभार्थियों के खाते में पहुंचा रही है। किसान सम्मान निधि योजना हो या गरीबों को राहत के तहत दी जाने वाली रकम, तमाम योजनाओं में लाभार्थियों के लिए रकम सीधे उनके खाते में भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
बर्लिन में पीएम मोदी के स्वागत में उमड़ा जन सैलाव, हॉल में गूंजा वंदे मातरम्
मोदी की 5 बड़ी बातें जो विदेशों में रह रहे भारतीयों को कर रहा गौरवान्वित-PHOTOS
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.