PM Narendra Modi Sambhal: 'आज के युग में सुदामा श्री कृष्ण को चावल देते और वीडियो सामने आता' कल्कि धाम में कार्यक्रम के दौरान बोले PM मोदी

श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। आज यहां आयोजिक कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं।

sourav kumar | Published : Feb 19, 2024 1:50 AM IST / Updated: Feb 19 2024, 12:36 PM IST

पीएम मोदी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्कि धाम पहुंच गए हैं। यहां पीएम मोदी ने कल्कि धाम के उद्घाटन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और आचार्य प्रमोद कृष्णम मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन में कहा कि आज संभल में एक और पवित्र धाम की नींव रखी गई है। राम और कृष्ण की भूमि से भक्तिभाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को ललायित है।

संभल में कल्कि की आधारशिला के मौके पर मोदी ने कहा मेरी मुलाकात चार्य प्रमोद कृष्णम से हुई थी।  मुझसे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि हर किसी के पास देने के लिए कुछ न कुछ है लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है, मैं केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकता हूं। इस पर मैंने कहा कि अच्छा हुआ प्रमोद जी आपने मुझे कुछ नहीं दिया, वरना समय इस तरह बदल गया है कि अगर आज के युग में सुदामा श्री कृष्ण को चावल देते और वीडियो सामने आता। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर होती और फैसला आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे। बेहतर होगा कि आप अपनी भावनाएं व्यक्त करें और कुछ न कहें।

Latest Videos

कई एकड़ जमीन में हो रहा मंदिर का निर्माण

बता दें कि मंदिर का निर्माण कई एकड़ फैले जमीन पर होगा. इसमें 10 गर्भगृह बनेंगे। 10 अवतार को विराजमान किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने हर जीवन में भगवान की ही चेतना के दर्शन किए हैं। इसके अलावा मोदी ने प्रमोद कृष्णम के लिए भावुक शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि जब प्रमोद कृष्णम मुझे निमंत्रण देने आए थे, उन्होंने जो बातें मुझे बताईं, उस आधार पर मैं कह रहा हूं कि आज जितना आनंद मुझे हो रहा है, उससे कई गुना आनंद उनकी मां की आत्मा को हो रहा होगा।

पीएम मोदी ने संभल में कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज एक ओर हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है, तो दूसरी ओर शहरों में हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है। आज देश भर में मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं। आज दूसरे देशों से हमारी प्राचीन मूर्तियां भी वापस लाई जा रही हैं और रिकॉर्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा है।   

कल्कि का अवतार हजारों सालों की रूपरेखा तय करेगा

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि कल्कि का अवतार भगवान राम की तरह ही हजारों सालों की रूपरेखा तय करेगा। ये कल्कि धाम उस भगवान को समर्पित है, जिनका अभी अवतार नहीं हुआ है। इसको लेकर हमारे शास्त्रों में आने वाले भविष्य को लेकर हजारों साल पहले ऐसी बात लिखी जा चुकी है।

कल्कि धाम में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

ये भी पढ़ें: Farmer Protest:केंद्र की किसान नेताओं के साथ चौथी बैठक समाप्त, लगभग 5 घंटे तक चली बातचीत, चुनिंदा फसलों पर 5 साल के लिए लागू होगा MSP, जानें पूरी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां