भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, दो बड़े शहरों के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, जानें रूट, टाइमिंग सब कुछ

Published : Jun 27, 2025, 01:43 PM IST
Gwalior Bengaluru Express

सार

Gwalior Bengaluru Express: भारतीय रेलवे ने ग्वालियर और बेंगलुरु के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे हरी झंडी दिखाई है। 

Gwalior Bengaluru Express: भारतीय रेलवे ने ग्वालियर और बेंगलुरु के बीच सफर करने वालों को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के शुरू होने से मध्य प्रदेश और कर्नाटक के बीच सफर करना अब पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। सिंधिया ने बताया कि इससे करीब 40 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा।

ग्वालियर से बेंगलुरु तक अब यात्रियों को मिलेगी सुविधा

ग्वालियर से बेंगलुरु तक अब यात्रियों को सीधी रेल सेवा मिलेगी, जो मध्य भारत और दक्षिण भारत को जोड़ने वाला एक अहम कदम है। ग्वालियर और बेंगलुरु के बीच चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा 29 जून से बेंगलुरु और 4 जुलाई से ग्वालियर से शुरू होगी।

कब चलेगी ट्रेन?

यह ट्रेन हर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे ग्वालियर से चलेगी और रविवार सुबह 7:35 बजे बेंगलुरु के सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हर रविवार शाम 3:50 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और मंगलवार सुबह 10:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: SCO बैठक में भारत के रुख पर बोले एस. जयशंकर, आतंकवाद के खिलाफ राजनाथ सिंह के फैसले को बताया सही

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन

ये ट्रेन रास्ते में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना और भोपाल स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें स्लीपर क्लास, एसी कोच और सामान्य डिब्बे होंगे, जिससे हर कोई आरामदायक तरीके से यात्रा कर पाए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कर्नाटक में 'बुलडोजर राज' विवाद: 300 घर को खाक में मिलाकर अब क्या करेगी सरकार?
IFS अफसर ने शेयर किया 'कुदरत का करिश्मा', वायरल हो रहा वीडियो