
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की गिनती दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में होती है। उत्तर से दक्षिण हो या पूरब से पश्चिम रेलवे पूरे भारत को जोड़ती है। 2021 तक के डाटा के अनुसार भारत में कुल रेल ट्रैक की लंबाई 1,26,611 किलोमीटर है। 34 लाख लोग रोज ट्रेन की सवारी करते हैं।
भारत के सबसे लंबे रेलवे रूट की बात हो तो लोग आमतौर पर सोचते हैं कि यह जम्मू तवी से कन्याकुमारी रूट होगा, लेकिन सच्चाई यह नहीं है। यह रेलवे रूट भले ही भारत के उत्तरी हिस्से को दक्षिणी हिस्से से जोड़ता है, लेकिन इसकी लंबाई सबसे अधिक नहीं है। भारत का सबसे लंबा रेलवे रूट डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी है। इसकी लंबाई 4273 किलोमीटर है। इस रूट पर विवेक एक्सप्रेस चलती है। यह अपना सफर 80 घंटा 15 मिनट में पूरा करती है। इस दौरान ट्रेन 55 स्टेशनों पर रुकती है।
भारत के 5 सबसे लंबे रेलवे रूट
डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी: डिब्रूगढ़- कन्याकुमारी रेलवे रूट की लंबाई 4273 किमी है। यह उत्तर-पूर्वी भारत के डिब्रूगढ़ को कन्याकुमारी से जोड़ता है। इस रूट पर विवेक एक्सप्रेस चलती है। विवेक एक्सप्रेस ट्रेन श्रृंखला नवंबर 2011 में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर शुरू हुई थी।
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिलचर: केरल के तिरुवनंतपुरम से असम के सिलचर तक जाने वाले इस रेलवे रूट की लंबाई 3,932 किलोमीटर है। इस रूट पर तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। यह अपना सफर 74 घंटे 45 मिनट में पूरा करती है।
जम्मू तवी-कन्याकुमारी: जम्मू तवी से कन्याकुमारी रेलवे रूट की लंबाई 3787 किलोमीटर है। इस रूट पर हिमसागर एक्सप्रेस चलती है। यह कन्याकुमारी (तमिलनाडु) से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू-कश्मीर के बीच चलती है। यह अपना सफर 72 घंटे में पूरा करती है।
तिरुनेलवेली-जम्मू: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से जम्मू तक जाने वाले इस रेलवे रूट की लंबाई 3,631 किलोमीटर है। इस रूट पर टेन जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। यह अपना सफर 71 घंटे 20 मिनट में तय करती है।
जम्मू तवी-मैंगलोर सेंट्रल: जम्मू तवी से मैंगलोर सेंट्रल के बीच बने रेलवे ट्रैक की लंबाई 3607 किमी है। इस रूट पर नवयुग एक्सप्रेस चलती है। यह अपना सफर 68 घंटे में पूरा करती है। यह बारह राज्यों से होकर गुजरती है और 61 स्टेशनों पर रुकती है।
यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन परियोजना में क्या वाकई अड़ंगा डाले थे उद्धव ठाकरे, क्या शिंदे सरकार दे पाएगी प्रोजेक्ट को गति?
रूस में है दुनिया का सबसे लंबा रेल मार्ग
बता दें कि दुनिया का सबसे लंबा रेल मार्ग रूस में है। यह रूस के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से को जोड़ता है। मास्को से व्लादिवोस्तोक के बीच चलने वाली ट्रेन को अपना सफर पूरा करने में 6 दिन लगते हैं। इस रेलवे रूट की लंबाई 9250 किलोमीटर है।
यह भी पढ़ें- जब दिल लगा 'मगरमच्छी' से तो परी क्या चीज है, नेताजी ने कर ली शादी, ढोल-बाजों के बीच अपनी दुल्हन को किया KISS
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.