Big News: 1 जुलाई से बढ़ेगा ट्रेन का किराया: जानें नया रूल, कितनी बढ़ोतरी और किन यात्रियों पर पड़ेगा असर

Published : Jun 24, 2025, 03:21 PM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 04:12 PM IST
Indian Railways

सार

Indian Railway Fare Hike 2025: Indian Railway 1 जुलाई 2025 से ट्रेन किराया बढ़ाने जा रहा है। AC और Non-AC ट्रेनों में कितना किराया बढ़ेगा, कौन से यात्री बचेंगे, और तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार जरूरी होगा या नहीं, जानें सभी नए नियम इस रिपोर्ट में।

Indian Railway Fare Hike 2025: भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से ट्रेन का किराया (Train Fare Hike) बढ़ाने की तैयारी में है। अगर आप इस तारीख के बाद की यात्रा के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको नए रेट के अनुसार भुगतान करना होगा। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे का यह कदम 2020 के बाद पहली बार किराए में बदलाव के रूप में सामने आया है। उधर, रेल अधिकारियों ने दावा किया है कि यह बढ़ोतरी मामूली होगी ताकि आम लोगों पर भारी न पड़े।

क्यों बढ़ाया गया किराया? जानें कारण

रेलवे का दावा है कि पिछले कुछ वर्षों से यात्री किराए (Passenger Fare) में कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन अब बढ़ते ऑपरेशनल खर्च, मेंटेनेंस लागत और सेवा सुधार के लिए रेलवे को रेवेन्यू बढ़ाने की जरूरत है। यही कारण है कि सरकार ने यह हल्का-सा संशोधन करने का फैसला लिया है।

कितना बढ़ेगा किराया? जानें क्लास वाइज रेट

  • नॉन-AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी
  • AC 2-Tier, AC 3-Tier और अन्य AC क्लास के लिए प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी
  • 500 किमी की यात्रा में नॉन AC यात्री को 5 रुपए और AC यात्री को 10 रुपए ज्यादा देने होंगे। इसके अलावा जीएसटी व अन्य अधिभार भी इस पर अलग से लागू होंगे।
  • 1000 किमी पर नॉन AC में 10 रुपए और AC में 20 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे जीएसटी और अन्य टैक्सेस या सेस भी इस रकम पर अलग से चुकानी होगी।
  • आप लखनऊ से नई दिल्ली की यात्रा एसी या नान एसी ट्रेन से कर रहे हैं तो आपको पहले 350 रुपये से 2700 रुपये तक चुकाना पड़ता है लेकिन अब इसमें कम से कम 10 रुपये और बढ़ जाएगा।
  • नई दिल्ली से मुंबई तक की ट्रेन यात्रा के लिए आपको ट्रेन कम से कम 20 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
  • नई दिल्ली से भोपाल जाने के लिए ट्रेन यात्रा करते समय आपको 10 रुपये के आसपास अधिक भुगतान करना होगा।
  • लखनऊ से जयपुर की यात्रा कर रहे हैं तो कम से कम दस रुपये आपको हर टिकट पर अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

किन यात्रियों पर नहीं पड़ेगा असर?

  • रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सभी ट्रेनों में यह वृद्धि लागू नहीं होगी।
  • सेकेंड क्लास यात्रियों के लिए 500 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं
  • 500 किमी से ज्यादा यात्रा पर सेकेंड क्लास में भी आधा पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी

रेल टिकट कीमत बढ़ाेतरी की आधिकारिक जानकारी कहां से मिलेगी?

  1. Indian Railways की वेबसाइट पर
  2. IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर
  3. रेलवे हेल्पलाइन 139 पर कॉल करके भी जानकारी ली जा सकती है

तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव: आधार अनिवार्य

  • रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) में भी बड़ा बदलाव किया है।
  • तत्काल टिकट के लिए आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य
  • 15 जुलाई 2025 से OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन भी जरूरी
  • इसका उद्देश्य टिकट दलालों पर लगाम लगाना और पारदर्शिता लाना है

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच