भारतीय रेलवे के विस्टाडोम कोच में यात्रा कर लग्जरी सुविधाओं का लीजिए आनंद, इस तरह कर सकते हैं बुकिंग

Published : Aug 27, 2022, 05:20 PM IST
भारतीय रेलवे के विस्टाडोम कोच में यात्रा कर लग्जरी सुविधाओं का लीजिए आनंद, इस तरह कर सकते हैं बुकिंग

सार

इंडियन रेलवे ने आदेश जारी करके बताया है कि विस्टाडोम एसी कोच का बेस फेयर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के एक्जीक्यूटिव क्लास के बेसफेयर के 1.1 गुना है। रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट फेयर, जीएसटी वगैरह अलग से देना होगा। विस्टाडोम कोच के किराए में कोई कन्शेसन नहीं होगा और सभी यात्रियों से पूरा किराया लिया जाता है। 

नई दिल्ली। फिल्मों में विदेशी लोकेशन्स पर ट्रेन्स को देखकर तमाम बार मन में यह ख्वाहिश होती थी कि काश...हमारे देश में भी ऐसी ट्रेनें चलती और हम सब भी सफर का आनंद लेते। खुश होइए आपकी ख्वाहिश को भारतीय रेलवे ने पूरा कर दिया है। अब भारत में चलने वाली ट्रेनों में भी ऐसे कोचों को जोड़ने की कवायद हो रही है। देश के कई रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों में यह कोच जोड़े भी जा रहे हैं। रेलवे ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विस्टाडोम कोच लगाने का फैसला किया है। बेहद आरामदायक सुविधाओं वाले इस कोच को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। आईए जानते हैं विस्टाडोम कोच की खूबियां और कैसे इस कोच में कर सकते हैं बुकिंग...

क्या है विस्टाडोम कोच की खूबियां?

विस्टाडोम कोच, भारतीय रेलवे के यात्रियों को बेहद आराम वाली यात्रा सुनिश्चित कर रहा है। कोच में 180-डिग्री रोटेटेबल लग्जरियस सीट हैं, एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के साथ कांच वाली छतें इस कोच की खूबसूरती को और बढ़ा रही हैं। कोच में वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा है। बाहरी सुंदर दृश्य के लिए कांच की बड़ी खिड़कियां हैं।

फिलहाल इन ट्रेनों में 33 जोड़ी विस्टाडोम कोच लगे...

भारतीय रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों में ट्रॉयल के लिए 33 जोड़ी विस्टाडोम लगाए हैं। फिलहाल, यह कोच पुणे-मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस, मुंबई-मडगांव जन शताब्दी एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-केवडिया एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों में लगाए गए हैं। 

विस्टाडोम कोच के लिए ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?

  • आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। कैप्चा लिखें...
  • अपनी ट्रेन यात्रा विवरण दर्ज करें कि कहां से कहां तक यात्रा करनी है
  • यात्रा की तारीख, श्रेणी आदि दर्ज करें।
  • 'क्लास' के लिए विस्टाडोम कोच के लिए बुकिंग करते समय केवल एसी चेयर कार या एक्जीक्यूटिव चेयर कार का चयन करें और बाकी बॉक्स को अनचेक करें।
  • इसके बाद टिकट के किराया का डिटेल देखें
  • टिकट बुक करने के लिए, उपलब्धता विकल्प के तहत 'अभी बुक करें' विकल्प चुनें।
  • इसके बाद पेमेंट करें...

विस्टाडोम कोच में यात्रा करने के लिए टिकट का रेट

इंडियन रेलवे ने आदेश जारी करके बताया है कि विस्टाडोम एसी कोच का बेस फेयर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के एक्जीक्यूटिव क्लास के बेसफेयर के 1.1 गुना है। रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट फेयर, जीएसटी वगैरह अलग से देना होगा। विस्टाडोम कोच के किराए में कोई कन्शेसन नहीं होगा और सभी यात्रियों से पूरा किराया लिया जाता है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?